Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया के साथ रोमांस के लिए सिद्धार्थ देख रहें शाहरुख की फिल्‍में!

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 31 May 2015 11:13 AM (IST)

    सिद्धार्थ मल्‍होत्रा ने फिल्‍म 'एक विलेन' से साबित कर दिखाया है कि अगर कड़ी मे‍हनत करो तो सफलता जरूर आपके कदम चूमती है। उनकी एक खासियत ये भी है कि वो अपने हर रोल के साथ एक्‍सपेरिमेंट करना पसंद करते हैं। फिलहाल सिद्धार्थ मल्‍होत्रा अपनी अगली फिल्‍म 'कपूर एंड संस'

    नई दिल्ली। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म 'एक विलेन' से साबित कर दिखाया है कि अगर कड़ी मेहनत करो तो सफलता जरूर आपके कदम चूमती है। उनकी एक खासियत ये भी है कि वो अपने हर रोल के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करते हैं। फिलहाल सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी अगली फिल्म 'कपूर एंड संस' के लिए शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार की फिल्मेें देखकर उनसे प्रेरणा लेने में बिजी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्या बालन इसलिए नहीं करेंगी सुचित्रा सेन की बायोपिक

    जी हां, सबसे पहले तो आपको बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा भी शाहरुख खान के बड़े फैन हैं आैर उनकी सभी फिल्में देखते हुए बड़े हुए हैं। दूसरी बात ये कि 'कपूर एंड संस' एक रोमांटिक फिल्म हैं अौर जब रोमांस की बात आती है तो शाहरुख खान के आगे कोई नहीं टिकता। उनकी फिल्में लोगों को प्यार करना सीखा देती हैं।

    तो गर्मी को ऐसे दूर भगाती हैं आलिया भट्ट

    ऐसे में रोमांटिक फिल्म में काम करने से पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा भी शाहरुख खान की फिल्में देखने में लगे हैं, ताकि वो अपने रोल में परफेक्शन ला सकें। वो इमोशनल सीन को भी रियल बनाने के लिए शाहरुख खान से प्रेरणा ले रहे हैं। उनकी इस फिल्म के डायरेक्टर शकुन बत्रा और प्रोड्यूसर करण जौहर हैं।


    मां के साथ ऐड में नजर आएंगी आलिया भट्ट

    साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा इस फिल्म में फवाद खान भी हीरो हैं। इस फिल्म की कहानी दो भाइयों सिद्धार्थ मल्होत्रा और फवाद खान की हैं, जिनमें से एक को अपनी सेक्सुअलिटी के बारे में पता नहीं होता है। खैर, आपको बता दें कि इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट हीरोइन हैं। ऐसे में उनका शाहरुख खान से रोमांस करने की ट्रेनिंग लेना तो बनता है।

    comedy show banner
    comedy show banner