मां के साथ ऐड में नजर आएंगी आलिया भट्ट
दीपिका पादुकोण के बाद अब आलिया भट्ट भी एक ऐड में अपनी मां सोनी राजदान के साथ नजर आएंगी। आलिया और उनकी मां ने एक हेयर केयर ब्रांड की ऐड साइन की है। ये ऐड एक तेल के लिए होगी। इससे पहले दीपिका पादुकोण भी अपनी मां के साथ मदर्से्
मुंबई। दीपिका पादुकोण और उनकी मां उजाला की मदर्स डे स्पेशल पर बनी ज्वेलरी की ऐड तो आपको याद ही होगी। इस ऐड ने हर किसी का दिल छू लिया था। अब आलिया भट्ट भी दीपिका के नक्शे कदमों पर चल पड़ी हैं।
तो गर्मी को ऐसे दूर भगाती हैं आलिया भट्ट
आलिया ने भी एक हेयर केयर प्रोडक्ट ब्रांड की ऐड साइन की है जिसमें वो अपनी मां सोनी राजदान के साथ नजर आएंगी।
आलिया ने कहा, 'गार्नियर मेरे पसंदीदा ब्रांड में से एक है, जो मैंने साइन किया है। पहली बार मुझे अपनी मां के साथ ऐड में काम करने का मौका मिल रहा है।'
आलिया ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि उन्हें मुझे और मेरी मां को साथ में लेने का आइडिया इसलिए आया क्योंकि जब आप अपने बालों में तेल लगाने के बारे में सोचते हो तो आपको हमेशा उन दिनों की याद आती है जब आप छोटे थे और आपकी मां आपके बालों की मालिश करती थी।'
परिवार संग मालदीव की सैर पर सैफ-करीना
कभी एक्ट्रेस रह चुकी सोनी राजदान ने कहा, 'मेरी बेटी मेरे लिए बेहतरीन कमबैक है।' उन्होंने आगे कहा, 'एक मां होने से लेकर एक एक्ट्रेस होने तक मैं हमेशा आलिया के साथ काम करना चाहती थी। हमारे बीच मजेदार रिश्ता है और गार्नियर फ्रुक्टिस ऑइल इन क्रीम के लिए शूटिंग करना शानदार और यादगार अनुभव रहा।'
आलिया जल्द ही शाहिद कपूर के साथ फिल्म 'शानदार' में नजर आएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।