केजरीवाल पर बनी 'मदारी' अब पहले होगी रिलीज!
लगता है कि फिल्म 'पीकू' की सक्सेस का फायदा इरफान खान की अगली फिल्म 'मदारी' को होने वाला है। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जिंदगी पर बन रही इस फिल्म में इरफान लीड रोल में हैं। निर्माता इरफान की सक्सेस को भुनाने
मुंबई। लगता है कि फिल्म 'पीकू' की सक्सेस का फायदा इरफान खान की अगली फिल्म 'मदारी' को होने वाला है। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जिंदगी पर बन रही इस फिल्म में इरफान लीड रोल में हैं।
सनी लियोन पर अजमेर में 'अश्लीलता' फैलाने का आरोप!
निर्माता इरफान की सक्सेस को भुनाने के लिए इस फिल्म को जल्द से जल्द रिलीज करना चाहते हैं। एक सूत्र ने कहा, 'मदारी सितंबर के अंत में रिलीज की जानी थी लेकिन अब इससे पहले की डेट देखी जा रही है। जून में पहले ही कई बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं इसलिए हो सकता है कि ये अगले हफ्ते रिलीज हो। वो इरफान की सफलता को भुनाना चाहते हैं। इरफान से भी इस बारे में बात चल रही है और वो भी इस फैसले से राजी हैं।'
निशिकांत कामत के निर्देशन में बन रही 'मदारी' में इरफान केजरीवाल का रोल कर रहे हैं। इस फिल्म को दिल्ली, राजस्थान, देहरादून, शिमला और मुंबई में शूट किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।