Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100 करोड़ की रेस में रईस से इतने पीछे काबिल

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Wed, 01 Feb 2017 03:23 PM (IST)

    शाहरुख़ ख़ान की 'रईस' और रितिक रोशन की 'काबिल' 25 जनवरी को एक साथ रिलीज़ हुई थी। 2017 की शुरुवात में ही इन दो बड़ी फ़िल्मों के बीच बड़ी टक्कर हुई।

    100 करोड़ की रेस में रईस से इतने पीछे काबिल

    मुंबई। बॉक्स अॉफिस पर पहला सप्ताह पूरा करने वाली फ़िल्म 'काबिल' ने सातवे दिन 6.10 करोड़ की कमाई की। फ़िल्म का अभी तक टोटल कलेक्शन 79.60 करोड़ रहा है। 100 करोड़ की रेस में इतने पीछे है काबिल।

    25 जनवरी को रिलीज़ हुई रितिक रोशन और यामी गौतम स्टारर फ़िल्म 'काबिल' का ग्राफ पहले हफ्ते उपर नीचे रहा है। ट्रेड सर्किल से मिले आंकड़ों के मुताबिक फ़िल्म ने एक सप्ताह में कुल 79.60 करोड़ रूपए कमाये हैं। वहीं सातवे दिन मतलब मंगलवार को फ़िल्म की झोली में 6.10 करोड़ रूपए आए थे। खास बात यह है कि, यह आंकड़े किसी भी फ़िल्म के पहले सप्ताह के लिए बहुत अच्छे हैं। आपको बता दें कि, फ़िल्म 'काबिल' को शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म 'रईस' से क्लैश होने के कारण 40 फीसदी स्क्रीन ही मिली थीं। इसके वाबजूद फ़िल्म अॉडियंस के दिलों को छूने में कामयाब रही है। फिल्म ने रविवार को 15 करोड़ से ज्यादा कमाए थे जबकि सोमवार को कलेक्शन बुरी तरह गिरा है। मंगलवार को कलेक्शन में उछाल आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरहान अख्तर के साथ जेल में बनेगा म्यूजिकल बैंड, जानें फिल्म का नाम

    जबकि शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म 'रईस' ने बॉक्स अॉफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फ़िल्म ने अभी तक सात दिनों में 109 करोड़ रूपए की कमाई की है। वर्ल्डवाइड फ़िल्म ने 215 करोड़ रूपए कमाये। इस प्रकार फ़िल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है।

    100 करोड़ क्लब में पहुंचने के लिए लेट नहीं हुए शाहरुख़

    बता दें कि, शाहरुख़ ख़ान की 'रईस' और रितिक रोशन की 'काबिल' 25 जनवरी को एक साथ रिलीज़ हुई थी। 2017 की शुरुवात में ही इन दो बड़ी फ़िल्मों के बीच बड़ी टक्कर हुई।