फरहान अख्तर के साथ जेल में बनेगा म्यूजिकल बैंड, जानें फिल्म का नाम
फरहान अख्तर ने म्यूज़िक बैंड को लेकर ही फिल्म रॉक ऑन बनाई थी जो काफी हिट रही लेकिन पिछले साल जब उसका सीक्वल आया तो वो बुरी तरह फ्लॉप रहा।
मुंबई। म्यूज़िक से फरहान अख्तर को बेहद लगाव है। वो खुद गाते है, कंसर्ट करते हैं और बडे परदे पर दो बार म्यूज़िक बैंड की जर्नी भी दिखा चुके हैं। और अब फरहान जेल के कैदियों के साथ म्यूज़िक बैड शुरू करने जा रहे हैं।
दरअसल ये फरहान की अगली फिल्म की कहानी का हिस्सा है। ये फिल्म है निखिल आडवाणी की ' लखनऊ सेन्ट्रल' और इस जेल से जुडी इस कहानी के लिए है फरहान को कैदियों के साथ एक बैंड बनाते हुए दिखाया जाएगा। ख़बर है कि पिछले महीने इस फिल्म की शूटिग शुरू हो गई है। फिल्म का नाम भले ही लखनऊ सेन्ट्रल हो लेकिन फिल्म का सेट मुम्बई के फिल्म सिटी में लगाया गया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का करीब 80 प्रतिशत हिस्सा जेल में ही शूट किया जाएगा। फिल्म में फरहान , संगीत के दीवाने कैदियों के साथ मिल कर एक बैंड फॉम करते हैं। फिल्म में डायना पेंटी और पंजाब के नामी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल भी हैं।
जॉन अब्राहम ने मराठी सहित छह फिल्मों के लिए किया बड़ा करार
फरहान अख्तर ने म्यूज़िक बैंड को लेकर ही फिल्म रॉक ऑन बनाई थी जो काफी हिट रही लेकिन पिछले साल जब उसका सीक्वल आया तो वो बुरी तरह फ्लॉप रहा क्योंकि उस दौरान देश में नोटबंदी के असर के कारण दर्शक सिनेमाघरों की तरफ ज़्यादा रुख नहीं कर पाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।