Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100 करोड़ क्लब में पहुंचने के लिए लेट नहीं हुए शाहरुख़

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 01 Feb 2017 02:22 PM (IST)

    आमतौर पर ये सब जानते हैं कि इवेंट हो या प्रमोशन शाहरुख़ खान हर जगह लेट ही आते हैं और इस बात को वो कबूल भी करते हैं कि उनसे समय पाबन्दी का पालन नहीं हो पाता।

    100 करोड़ क्लब में पहुंचने के लिए लेट नहीं हुए शाहरुख़

    मुंबई। अस्सी और नब्बे के दशक जैसी डायलॉगबाज़ी के साथ पिछले महीने मैदान में उतरा रईस , जल्दी कमाई के मामले में लेट नहीं हुआ है। 100 करोड़ तक पहुंचने में शाहरुख़ खान की डॉन 2 ने सबसे ज़्यादा दिन लगाए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल ढोलकिया डायरेक्टेड रईस ने छठे दिन 100 करोड़ का आंकड़ा छूने के साथ सातवें दिन 107 करोड़ की कमाई कर ली है और माना जा रहा है कि रईस ने बॉक्स ऑफिस पर इस बार किंग खान का वो जादू नहीं चलाया जिसके लिए वो पूरी दुनिया में मशहूर हैं। आपको बता दें कि शाहरुख़ खान की जिन सात फिल्मों ने 100 करोड़ क्लब में इंट्री ली है उनमें फरहान अख्तर निर्देशित फिल्म डॉन 2 को सबसे ज़्यादा 16 दिन लगे थे। साल 2011 में 23 दिसंबर को रिलीज़ हुई 'डॉन 2' की कमाई 106 करोड़ 71 लाख पर पहुंची थी।

    Exclusive : शाहरुख़ खान की दुश्मन है ये , पर साथ रखने की है मजबूरी

    शाहरुख़ खान की ऐसी दो फिल्मों में टाई हुआ है जो 11-11 दिन में सौ करोड़ के मैजिक फिगर को क्रॉस कर पाई हैं। साल 2011 में ही 26 अक्टूबर को आई अनुभव सिन्हा निर्देशित ' रा.वन ' ने 114 करोड़ 29 लाख रूपये के आंकड़े को टच किया जबकि इतने ही दिनों में साल 2012 में 12 नवम्बर को आई यश चोपड़ा के जीवन की आखिरी फिल्म ' जब तक है जान ' ने 120 करोड़ 85 लाख रूपये का कलेक्शन कर लिया था।

    राजनीति में जाने को लेकर शाहरुख़ खान ने बता ही दी मन की बात

    ब्लॉकबस्टर बनाने में माहिर रोहित शेट्टी की फिल्म ' दिलवाले ' ने साल 2015 में 18 दिसंबर के ठीक सात दिन बाद इस क्लब में इंट्री ली थी और उनके कमाई 148.72 करोड़ तक गई लेकिन रोहित शेट्टी इस फिल्म से अपने रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए जो उन्होंने साल 2013 में नौ अगस्त को रिलीज़ हुई फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस की रिलीज़ के चौथे दिन ही बना डाला था जब फिल्म 100 करोड़ी हो गई।

    चेन्नई एक्सप्रेस ने 227 करोड़ 13 लाख की कमाई की। सबसे जल्दी 100 करोड़ छू लेने का कारनामा सिर्फ फरहा खान की हैप्पी न्यू ईयर ही कर पाई। साल 2014 में 24 अक्टूबर को रिलीज़ होने के ठीक तीसरे दिन इस फिल्म ने शतक मार दिया था। फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन 203 करोड़ 30 लाख है।

    जब राधिका आप्टे भूली , उन्हें अवॉर्ड क्यों मिला है

    आमतौर पर ये सब जानते हैं कि इवेंट हो या प्रमोशन शाहरुख़ खान हर जगह लेट ही आते हैं और इस बात को वो कबूल भी करते हैं कि उनसे समय पाबन्दी का पालन नहीं हो पाता लेकिन रईस के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखें तो लगता है किंग खान की ट्रेन बहुत लेट नहीं है।