राजनीति में जाने को लेकर शाहरुख़ खान ने बता ही दी मन की बात
दरअसल शाहरुख़ खान को कई बार राजनीति के गलियारों में देखा गया है लेकिन इनमे से ज़्यादातर मौकों पर या तो वो अपने फिल्म से जुड़े किसी विवाद को सुलझाने के लिए नेताओं से मिले हैं या किसी सार्वजानिक कार्यक्रम में।
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। शाहरुख़ खान को स्टारडम बड़े परदे पर उनके रोमांटिक अंदाज़ के कारण मिला है और इस बात को वो कभी भूल नहीं सकते। ऐसे में अगर कोई उन्हें राजनीति करने को कहे तो किंग खान का मूड ऑफ हो जाता है।
जी हां , अभिनेता शाहरुख़ खान अभी क्या, कभी भी नेता बनना नहीं चाहते। राजनीति के मैदान से वो दूर ही रहने में विश्वास करते हैं। मुंबई में फिल्म रईस की सक्सेस पार्टी में आये शाहरुख़ ने राजनीति से जुड़े एक सवाल पर जवाब में कहा कि "वैसे भी मैं कितना काम करता हूं। अब अगर राजनीति भी करने लग जाऊंगा तो जान ही निकल जाएगी। मुझे ना तो राजनीति करने आती है और ना ही इस काम में कोई दिलचस्पी है।" इतना ही नहीं शाहरुख़ खान ने आगे कहा कि ना ही वह राजनीति से जुड़े हुए है कभी जुड़ना चाहता है। उन्हें 25 साल हो गए ये बात कहते कहते कि वो हीरो हैं और अब सबको मान ही लेना चाहिए कि वो एक अभिनेता हैं।
इस एक्टर को शाहरुख़ खान को पीटने में बड़ा मज़ा आता है
दरअसल शाहरुख़ खान को कई बार राजनीति के गलियारों में देखा गया है लेकिन इनमे से ज़्यादातर मौकों पर या तो वो अपने फिल्म से जुड़े किसी विवाद को सुलझाने के लिए नेताओं से मिले हैं या किसी सार्वजानिक कार्यक्रम में।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।