Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एक्टर को शाहरुख़ खान को पीटने में बड़ा मज़ा आता है

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 31 Jan 2017 02:01 PM (IST)

    सोमवार को मुंबई में फिल्म 'रईस' की सक्सेस पार्टी रखी गई। स्टार कॉस्ट भी मौजूद थी और सफलता के जश्न में ठुमके भी देखने मिले।

    इस एक्टर को शाहरुख़ खान को पीटने में बड़ा मज़ा आता है

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। शाहरुख़ खान रोमांस के बादशाह भी हैं और बॉलीवुड के किंग भी। ऐसा में कोई हाथ उनके गिरेबां तक पहुंच जाए ये मुमकिन है क्या ? लेकिन नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं जो आजकल इस बात से खुश हैं कि उन्हें शाहरुख़ खान को पीट कर बहुत मज़ा आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल ये बात सिर्फ फिल्म रईस की हो रही है और नवाज़ भी बात फिल्म के अंदर की पिटाई की ही कर रहे हैं। दरअसल सोमवार को मुंबई में फिल्म 'रईस' की सक्सेस पार्टी रखी गई। स्टार कॉस्ट भी मौजूद थी और सफलता के जश्न में नवाज़ के ठुमके भी देखने मिले। इस मौके पर नवाजुद्दीन ने एक खुलासा किया उन्होंने बताया कि फिल्म में उन्होंने जब शाहरुख़ खान के किरदार यानि रईस आलम की पिटाई की तो उन्हें खूब मज़ा आया। अगर थोड़ा टाइम और होता तो वो शाहरुख़ को और पीटते। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस मौके पर यह भी कहा कि मार खाते वक़्त शाहरुख़ खान का चेहरा देखने लायक था।

    Exclusive : सोहेल को लेकर हुमा कुरैशी का बड़ा बयान, बताया ये रिश्ता

    फिल्म रईस में शाहरुख़ खान शराब माफिया हैं लेकिन सोमवार को जब फिल्म की सफतला का जश्न मनाया गया तो महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के चलते ड्राई डे था। शाहरुख़ खान और सनी लियोनी सहित सभी एक खुली जीप में जश्न में पहुंचे थे।