Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive : शाहरुख़ खान की दुश्मन है ये , पर साथ रखने की है मजबूरी

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 01 Feb 2017 01:46 PM (IST)

    शाहरुख़ खान की अगली फिल्म इम्तियाज़ अली के साथ है, जिसमें वो एक पंजाबी लड़के के किरदार में नज़र आएंगे।

    Exclusive : शाहरुख़ खान की दुश्मन है ये , पर साथ रखने की है मजबूरी

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। शाहरुख़ खान इन दिनों अपनी बढ़ाई हुई दाढ़ी को लेकर परेशान हैं। रोमांटिक चेहरे पर मजबूरी में उगाया गया बालों का ये जंगल उन्हें तकलीफ़ तो देता है लेकिन किंग खान उसे हटा नहीं सकते।

    फिल्म 'रईस' में भले ही शाहरुख़ खान की दाढ़ी वाला लुक रख कर अपने किरदार को और मजबूती से उभारा लेकिन शाहरुख़ खान को इस दाढ़ी से परेशानी हो रही है। हाल ही में शाहरुख़ खान को इस दाढ़ी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इम्तियाज़ अली की फिल्म और रईस में उन्हें रखनी पड़ी है और ये कंटीन्यूटी दिलवाले के समय से चल रही है। शाहरुख़ ने बताया कि चाहे आप कितने भी अच्छे लगो लेकिन दाढ़ी रखने से फ्रेश वाली फीलिंग नहीं आती है। इतना ही नहीं आप देवदास लगते हो। शाहरुख़ जल्द ही दाढ़ी हटाना चाहते हैं लेकिन वो मानते हैं कि एक्टिंग करते वक़्त कैमरे पर दाढ़ी, संजीदगी वाली लुक लाती है। शाहरुख़ खान की अगली फिल्म इम्तियाज़ अली के साथ है, जिसमें वो एक पंजाबी लड़के के किरदार में नज़र आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस म्यूजिक डायरेक्टर की बेटी भी रखेगी बॉलीवुड में कदम

    अब अगर जल्द शाहरुख़ खान आपको बिना दाढ़ी के नज़र आये तो कोई हैरत की बात नहीं होनी चाहिए और वैसे भी किंग खान के फैन्स उन्हें हर लुक में पसंद करते हैं।