रणबीर के बुरे वक्त पर बोलने का मुझे कोई हक नहीं - दीपिका
दीपिका पादुकोण और उनके एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म 'तमाशा' में नजर आएंगे। दीपिका इस वक्त अपने करियर की ऊंचाईयों पर हैं जबकि रणबीर खराब दौर से गुजर रहे हैं। हाल ही में रणबीर के करियर के बारे में पूछे जाने पर दीपिका ने कहा कि वो इस
मुंबई। दीपिका पादुकोण और उनके एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म 'तमाशा' में नजर आएंगे। दीपिका इस वक्त अपने करियर की ऊंचाईयों पर हैं जबकि रणबीर खराब दौर से गुजर रहे हैं।
सैफ ने करीना पर हाथ उठाने से कर दिया इंकार!
हाल ही में रणबीर के करियर के बारे में पूछे जाने पर दीपिका ने कहा कि वो इस बारे में बात करने वाली कोई नहीं हैं। दीपिका ने कहा कि रणबीर एक बड़े स्टार हैं जो फिल्म में काफी योगदान देते हैं।
एक इवेंट में दीपिका से सवाल किया गया कि क्या 'तमाशा' से उनका स्टारडम रणबीर को उनके करियर के बुरे दौर से उबरने में मदद करेगा? इसपर एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे लगता है कि फिल्म में जो भी काम करता है वो फिल्म के सफल या असफल होने में बराबर योगदान देता है। रणबीर एक बड़े स्टार हैं। हर किसी के करियर में उतार-चढ़ाव आते हैं। मुझे लगता है कि वो जिस चीज से गुजर रहे हैं, उसपर बात करने का मुझे कोई हक नहीं है।'
इम्तियाज अली के निर्देशन में बन रही 'तमाशा' के बारे में दीपिका ने कहा, 'तमाशा हम सभी के लिए बेहद खास फिल्म है। हम सबने अपनी क्षमता के मुताबिक काम किया है। मैंने इम्तियाज के साथ 'लव आजकल' की। रणबीर और इम्तियाज ने 'रॉकस्टार' में साथ काम किया। रणबीर और मैंने 'बचना ऐ हसीनो' और 'ये जवानी है दीवानी' में साथ काम किया। हम सब बहुत अच्छे दोस्त हैं और मैं हमेशा इस टीम के साथ काम करना चाहती थी।'
दीपिका से पूछा गया कि उन्हें फिल्म से कितनी उम्मीदे हैं। इसपर उन्होंने कहा, 'अगर ये अच्छी चलती है तो इसका श्रेय हम सबको जाता है और अगर नहीं चलती तो उसके लिए भी हम सब ही जिम्मेदार होंगे।'
'तमाशा' का ट्रेलर 22 सितंबर को रिलीज किया जाएगा और फिल्म 27 नवंबर को रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।