Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो क्या बिपाशा बसु के दिल में घर कर गए हैं करण सिंह ग्रोवर?

    इस साल के शुरुआत में आई फिल्म 'अलोन' के बाद से बिपाशा बसु बड़े पर्दे पर नजर नहीं आईं हैं। खबर आई थी कि वो फैशन डिजाइनर विक्रम फडनिस की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म का हिस्सा होंगी लेकिन वहां भी बात बन नहीं पाई। इसके बाद 'अलोन' में उनके को-स्टार करण

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Sun, 13 Sep 2015 09:45 AM (IST)

    मुंबई। इस साल के शुरुआत में आई फिल्म 'अलोन' के बाद से बिपाशा बसु बड़े पर्दे पर नजर नहीं आईं हैं। खबर आई थी कि वो फैशन डिजाइनर विक्रम फडनिस की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म का हिस्सा होंगी लेकिन वहां भी बात बन नहीं पाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरवीन चावला को 'जज्बा' में ऑफर नहीं हुआ गाना

    इसके बाद 'अलोन' में उनके को-स्टार करण सिंह ग्रोवर के साथ उनका नाम जोड़ा जाने लगा। कई बार दोनों साथ में ट्रिप पर भी नजर आए।

    इसी बीच बिपाशा और हरमन बावेजा का ब्रेक अप हो गया जबकि करण और उनकी पत्नी जेनिफर विंगेट ने तलाक की अर्जी दे दी।

    पहले तो बिपाशा और करण एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते रहे लेकिन लगता है कि अब बिपाशा ने लोगों को अपने रिलेशनशिप का हिंट देना शुरू कर दिया है।

    बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी और करण की एक सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, 'सच्चा दोस्त वो होता है जो आपका हाथ थामने के लिए आए और आपके दिल को छू ले। शुक्रिया करण सिंह ग्रोवर।'

    A True Friend is someone who reaches for your hand and touches your heart. Thank you @iamksgofficial .

    A photo posted by bipashabasu (@bipashabasu) on

    तो क्या वाकई दोनों के बीच प्यार पनपने लगा है?

    लास वेगास में हर साल 10 सितंबर को किया जाएगा अनुपम खेर को याद