Move to Jagran APP

'बिग बॉस' में नजर आईं सपना का हुआ था गैंगरेप, पढ़े दर्द भरी दास्‍तां

रियलिटी शो 'बिग बॉस' के छठे सीजन में नजर आने वालीं सपना भवनानी तो आपको याद होंगी? जी हां, वही छोटे बालों और ढेर सारे टैटू वाली सपना भवनानी, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। दरअसल, उन्‍होंने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा सच उजागर किया है,

By Pratibha Kumari Edited By: Published: Thu, 09 Jul 2015 05:37 PM (IST)Updated: Fri, 10 Jul 2015 10:52 AM (IST)

नई दिल्ली। रियलिटी शो 'बिग बॉस' के छठे सीजन में नजर आने वालीं सपना भवनानी तो आपको याद होंगी? जी हां, वही छोटे बालों और ढेर सारे टैटू वाली सपना भवनानी, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। दरअसल, उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा सच उजागर किया है, जिसे सुन कोई भी सहम जाएगा, मगर महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों के खिलाफ आवाज को जरूर बल मिलेगा।

loksabha election banner

शाहिद और मीरा के रिसेप्शन कार्ड का भी हुआ खुलासा

उन्होंने 20 साल बाद चुप्पी तोड़ी है और एक भयानक अनुभव से रूबरू कराया है। सपना ने बताया है कि जब वह 24 साल की थीं, तब शिकागो में बंदूक की नोक पर उनका गैंगरेप हुआ था। उन्होंने 20 साल तक अपने इस दर्द को दबाए रखा। सपना ने इस भयानक वाकये के बारे में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है।

इस पोस्ट का कुछ अंश यहां पेश है। बकौल सपना, 'मेरे पिता की मृत्यु के बाद मैं शिकागो चली गई। वहां जाकर जो मैंने देखा वह एक सुखद एहसास था, क्योंकि वहां पर कई लोग मेरे जैसे थे। इसे देखकर मुझे एक आजादी सी मिल गई और मैंने अपने बालों के साथ कई प्रयोग किए और जो मुझे अच्छा लगता वो मैंने किया, लेकिन शिकागो में एक क्रिसमस की शाम को जो हुआ, उसे मैं आज भी भुला नहीं पाई हूं।'

करीना ने 'मैरी' बनकर मचाई खलबली, देखें उनका सेक्सी साॅन्ग

'मैं उस रात बार के बाहर अकेली निकली। मैंने छोटी ड्रेस पहनी हुई थी और होठों पर लाल लिपिस्टिक लगाई हुई थी। उस समय मेरी उम्र 24 साल थी। मैं नशे में धुत भी थी, लेकिन इसी बीच पास रखे कचड़े के डिब्बे के पास से कुछ लड़के आए और मेरी कनपटी पर बंदूक रख दी और कहने लगे कि वो मुझसे सेक्स करना चाहते हैं, उसके बाद सबने मिलकर मेरे साथ सामूहिक बलात्कार किया।'

'मुझे वह रात आज भी याद है जब मैं घर लौट रही थी। मैं कई सालों तक इस घटना को दिमाग में लगातार दबाती रही। मैं आज भी छोटे कपड़े पहनती हूं और होठों पर लाल रंग की लिपिस्टिक लगाती हूं। इस घटना के कुछ सालों बाद मैंने अपने हाईस्कूल फ्रेंड से शादी कर ली, लेकिन उसके बाद मुझे घरेलू अत्याचार का सामना करना पड़ा और मैं सोचने लगी कि आखिर यह मेरे साथ ही क्यों होता है और बाद मैं इस रिश्ते से बाहर आ गई।'

नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर तीनों खान का हुआ इतना असर...!

उन्होंने यह भी कहा, 'मेरे साथ घटे इस भयानक हादसे को सबके सामने लाने में मुझे 20 साल लग गए, लेकिन मेरी तरह कई ऐसी महिलाएं हैं, जो इस सच को कहती नहीं है बल्कि सीने में दबाए रखती हैं, क्योंकि उनके पास कोई दूसरा रास्ता नहीं है, क्या यह उनकी कमजोरी की निशानी नहीं है।'

सपना ने अपनी जिंदगी से जुड़े इस सच को सबके सामने लाकर महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन को बल दिया है। सपना के इस साहस की सोशल मीडिया पर खूब प्रशंसा हो रही है। करीब 70 हजार लोग उनके इस पोस्ट को लाइक कर चुके हैं और उन्हें सैल्यूट कर रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.