करीना ने 'मैरी' बनकर मचाई खलबली, देखें उनका सेक्सी साॅन्ग
आखिरकार फिल्म 'ब्रदर्स' की मैरी सामने आ ही गई। जी हां, बात कर रहे हैं इस फिल्म के आइटम सॉन्ग 'मेरा नाम मैरी' की, जो रिलीज हो चुका है। इस सॉन्ग में करीना कपूर 'मैरी' बनकर सेक्सी अंदाज में ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।
नई दिल्ली। आखिरकार फिल्म 'ब्रदर्स' की मैरी सामने आ ही गई। जी हां, बात कर रहे हैं इस फिल्म के आइटम सॉन्ग 'मेरा नाम मैरी' की, जो रिलीज हो चुका है। इस सॉन्ग में करीना कपूर 'मैरी' बनकर सेक्सी अंदाज में ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।
क्या शाहिद अपनी पत्नी मीरा के साथ करेंगे एड?
जब से उनका फर्स्ट लुक सामने आया था, तब से उनके फैंस इस सॉन्ग कोदेखने को बेकरार थे। तो लो ये रहा फिल्म 'ब्रदर्स' से करीना कपूर का वो आइटम सॉन्ग। इस फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने इसे ट्वीट किया है। करीना कपूर इस सॉन्ग में अपने लटके-झटके से आपको दीवाना बना देंगी।
इस सॉन्ग में करीना कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा को रिझाती नजर आ रही है। उनके अलावा इस फिल्म में अक्षय कुमार भी लीड रोल में हैं। यह 2011 में आई हॉलीवुड फिल्म 'वॉरियर' की रीमेक है और जबरदस्त एक्शन से भरपूर है। यह फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है। वैसे इसका ट्रेलर पहले ही जबरदस्त हिट हो चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।