Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना को नहीं चाहिए 'बॉलीवुड क्वीन' का खिताब

    By Edited By:
    Updated: Sat, 29 Mar 2014 08:06 AM (IST)

    फिल्म 'क्वीन' की सफलता से उत्साहित अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा है कि उनकी महत्वाकांक्षा बॉलीवुड की क्वीन बनना नहीं, बल्कि अपनी अलग पहचान बनाना है। 27 वर्षीय अभिनेत्री ने अपनी पहली फिल्म गैंगस्टर से लेकर वो लम्हे, लाइफ इन ए मेट्रो, फैशन, तनु वेड्स मनु तक अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।

    मुंबई। फिल्म 'क्वीन' की सफलता से उत्साहित अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा है कि उनकी महत्वाकांक्षा बॉलीवुड की क्वीन बनना नहीं, बल्कि अपनी अलग पहचान बनाना है। 27 वर्षीय अभिनेत्री ने अपनी पहली फिल्म गैंगस्टर से लेकर वो लम्हे, लाइफ इन ए मेट्रो, फैशन, तनु वेड्स मनु तक अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म क्वीन ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पचास करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म की सफलता ने कंगना को बॉलीवुड में पूरी तरह से स्थापित कर दिया है। कंगना ने कहा, 'मैंने खुद को स्थापित किया है जिस मुकाम पर मैं आज हूं, वहां तक पहुंचने के लिए मैंने बहुत संघर्ष किया है। बॉलीवुड की क्वीन का खिताब हर महीने किसी न किसी को दिया जाता है। मुझे ऐसे किसी खिताब की जरूरत नहीं है।' कंगना की नई फिल्म रिवाल्वर रानी 25 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।

    पढ़ें : मिनरल वाटर से नहाती हैं कंगना

    पढ़ें : क्वीन ने बढ़ाए कंगना के भाव,महंगी हो गईं अब