कंगना को नहीं चाहिए 'बॉलीवुड क्वीन' का खिताब
फिल्म 'क्वीन' की सफलता से उत्साहित अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा है कि उनकी महत्वाकांक्षा बॉलीवुड की क्वीन बनना नहीं, बल्कि अपनी अलग पहचान बनाना है। 27 वर्षीय अभिनेत्री ने अपनी पहली फिल्म गैंगस्टर से लेकर वो लम्हे, लाइफ इन ए मेट्रो, फैशन, तनु वेड्स मनु तक अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।
मुंबई। फिल्म 'क्वीन' की सफलता से उत्साहित अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा है कि उनकी महत्वाकांक्षा बॉलीवुड की क्वीन बनना नहीं, बल्कि अपनी अलग पहचान बनाना है। 27 वर्षीय अभिनेत्री ने अपनी पहली फिल्म गैंगस्टर से लेकर वो लम्हे, लाइफ इन ए मेट्रो, फैशन, तनु वेड्स मनु तक अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।
विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म क्वीन ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पचास करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म की सफलता ने कंगना को बॉलीवुड में पूरी तरह से स्थापित कर दिया है। कंगना ने कहा, 'मैंने खुद को स्थापित किया है जिस मुकाम पर मैं आज हूं, वहां तक पहुंचने के लिए मैंने बहुत संघर्ष किया है। बॉलीवुड की क्वीन का खिताब हर महीने किसी न किसी को दिया जाता है। मुझे ऐसे किसी खिताब की जरूरत नहीं है।' कंगना की नई फिल्म रिवाल्वर रानी 25 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।