Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'क्वीन' की सफलता ने बढ़ाए कंगना के भाव, जानिए उनकी फीस

    विकास बहल की फिल्म क्वीन से वाहवाही बटोरने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत की मांग चढ़ रही है। इस फिल्म में कंगना की एक्टिंग की जबरदस्त तारीफ हुई है। कंगना फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बन रही हैं। इसका ही नतीजा है कि वे अपनी फीस बढ़ाने जा रही हैं।

    By Edited By: Updated: Fri, 21 Mar 2014 01:52 PM (IST)

    मुंबई (असिरा तरन्नुम)। विकास बहल की फिल्म क्वीन से वाहवाही बटोरने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत की मांग चढ़ रही है। इस फिल्म में कंगना की एक्टिंग की जबरदस्त तारीफ हुई है। कंगना फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बन रही हैं। इसका ही नतीजा है कि वे अपनी फीस बढ़ाने जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : खुशी से पागल हो गईं कंगना

    सूत्रों ने बताया कि कंगना ने सुजॉय घोष की फिल्म के लिए लगभग चार करोड़ रुपये मांगे हैं। हालांकि अभी कंगना की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन खबर है कि कंगना अपनी फीस बढ़ा रही हैं। ये वही फिल्म है, जिसमें कंगना विद्या बालन की जगह ले रही हैं।

    पढ़ें : सुजॉय की फिल्म में विद्या की जगह कंगना

    गौरतलब है कि कंगना की फिल्म क्वीन बॉक्स ऑफिस पर खूब चली। फिल्म में कंगना के अभिनय को खूब सरहाना मिली है। ऐसे में कंगना बी टाउन की बेहतरीन हीरोइनों की कैटगरी में शामिल हो गईं हैं।