तो क्या सचमुच दीपिका इस वजह से छोड़ देंगी फिल्में करना?
दीपिका पादुकोण के फैंस इस खबर से थोड़े निराश हो सकते हैं। अब उन्होंने ऐसी बात ही बोल डाली है। मौजूदा समय में बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में दीपिका पादुकोण का नाम शामिल है। पैसा, शोहरत सब कुछ उनके पास है, मगर वो शादी और बच्चे के लिए ये सब
नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण के फैंस इस खबर से थोड़े निराश हो सकते हैं। अब उन्होंने ऐसी बात ही बोल डाली है। मौजूदा समय में बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में दीपिका पादुकोण का नाम शामिल है। पैसा, शोहरत सब कुछ उनके पास है, मगर वो शादी और बच्चे के लिए ये सब एक झटके में छोड़ सकती हैं। यहां तक कि एक्टिंग भी।
विद्या बालन के पति ने उन्हें ऐसे दे डाला सरप्राइज
जी हां, दीपिका ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में ये चौंकाने वाली बात कही है। उन्होंने कहा, ‘मैं एक्टिंग छोड़कर घरेलू जिंदगी जीना चाहती हूं। एक खुशहाल जिंदगी, जो कि लाइमलाइट से दूर हो। मेरे लिए, परिवार से बढ़कर जिंदगी में कुछ नहीं है। यही मुझे संपूर्णता का एहसास कराता है।'
'अब 'किसिंग सीन' देखकर नहीं होता 'कुछ-कुछ'
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं नहीं जानती ये कब होगा, लेकिन जब भी होगा, मैं ऐसा ही करूंगी। मेरे पैरेंट्स ने मुझे यह सलाह दी है और मैं उनकी बात मानकर ऐसा करना चाहूंगी। मुझे परिवार की अहमियत पता है और मैं चाहती हूं कि मेरे खूब सारे बच्चे हों, बहुत सारे।'
राष्ट्रपति ने अमिताभ के साथ देखी 'पीकू'
दीपिका इन दिनों रणवीर सिंह के साथ रिलेशनशिप में हैं। वो पहले भी शादी और बच्चों को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर चुकी हैं। ये तो सब ठीक है, मगर एक्टिंग छोड़ने की बात से जरूर उनके फैंस निराश हो सकते हैं। दीपिका ने हाल ही में 'पीकू' जैसी खूबसूरत फिल्म दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।