Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अब 'किसिंग सीन' देखकर नहीं होता 'कुछ-कुछ'

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Mon, 08 Jun 2015 11:17 AM (IST)

    फिल्‍मों में किसिंग सीन अब आम बात हो गई है। हर दूसरी बॉलीवुड फिल्‍म में एक-दो किसिंग सीन देखने को मिल जाते हैं। शायद यही वजह है कि अब फिल्‍मों में किसिंग सीन देखकर दर्शकों को कुछ-कुछ नहीं होता। बॉलीवुड के 'सीरियल किसर' इमरान हाशमी का भी कुछ यही कहना

    मुंबई। फिल्मों में किसिंग सीन अब आम बात हो गई है। हर दूसरी बॉलीवुड फिल्म में एक-दो किसिंग सीन देखने को मिल जाते हैं। शायद यही वजह है कि अब फिल्मों में किसिंग सीन देखकर दर्शकों को कुछ-कुछ नहीं होता। बॉलीवुड के 'सीरियल किसर' इमरान हाशमी का भी कुछ यही कहना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम गोपाल वर्मा 'सीक्रेट' के साथ दो साल बाद करेंगे वापसी

    इमरान हाशमी का कहना है कि आजकल हर दूसरी फिल्म में इंटीमेट सीन होने के कारण स्क्रीन पर दिखने वाले किस सीन अब खास नहीं रहे, ये आम हो गए हैं। इमरान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' की प्रमोशन में जुटे हुए हैं। हाल ही में जब इमरान फिल्म को प्रमोट करने मुंबई के एक कार्यक्रम में पहुंचे, तो उन्होंने कहा, 'किसिंग सीन ने बहुत पहले ही अपना महत्व खो दिया था। मुझे नहीं लगता कि जब मैंने ऐसा (किस सीन) करना शुरू किया, तब इससे कौतूहल पैदा होता था, लेकिन मैंने साफ तौर पर ऐसा किया। मैंने इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा था, लेकिन मेरे आसपास के लोग मुझसे ज्यादा रुढ़िवादी थे।'

    आखिर मंगेतर मीरा संग विज्ञापन क्यों नहीं कर चाहते शाहिद?

    इमरान को अब करने हैं इमोशनल रोल!

    रोमांटिक किरदार निभा-निभा कर शायद इमरान अब थक चुके हैं, इसलिए वह इमोशनल किरदारों को महत्ता दे रहे हैं। वह कहते हैं, 'मुझे लगता है कि जब मेरे पास मैच्योर फिल्मों के ऑफर आते है तो मैं पसंद को लेकर मन की सुनता हूं। मैं और इमोशनल किरदार निभाना चाहता हूं। इस फिल्म की कुछ बातों ने मेरे दिल को छू लिया और मैं अपनी भावनाओं को जगाने वाली इस तरह की और फिल्में करना चाहता हूं। मुझे लगता है कि फिल्म उद्योग ‘हमारी अधूरी कहानी’ के बाद मुझे अलग तरह से देखने लगेगा।'

    श्रद्धा कपूर से क्यों डरी हुई हैं प्राची देसाई!

    comedy show banner