राष्ट्रपति ने अमिताभ के साथ देखी 'पीकू'
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन रविवार को राष्ट्रपति भवन में अपनी फिल्म 'पीकू' की स्क्रीनिंग में शामिल हुए। बंगाली पिता-बेटी पर आधारित इस फिल्म को राष्ट ...और पढ़ें

नई दिल्ली। बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन रविवार को राष्ट्रपति भवन में अपनी फिल्म 'पीकू' की स्क्रीनिंग में शामिल हुए। बंगाली पिता-बेटी पर आधारित इस फिल्म को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देखा।
करन सिंह ग्रोवर हुए ऑनलाइन ठगी का शिकार
अमिताभ ने कहा कि राष्ट्रपति को फिल्म बेहद पसंद आई है। स्क्रीनिंग पर अमिताभ के साथ उनका बेटा अभिषेक बच्चन और 'पीकू' के निर्देशक शूजित सरकार भी पहुंचे थे। हालांकि दीपिका पादुकोण और इरफान खान इस मौके पर नजर नहीं आए।

बिग बी ने बीती रात अपने ब्लॉग पर लिखा, 'आदरणीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज रात पीकू देखी और मैं बहुत विनम्रता के साथ कह रहा हूं कि उन्हें फिल्म बेहद पसंद आई। उन्हें सबसे ज्यादा पसंद आया परफेक्ट बंगाली-हिंदी लहजा। इसके बाद उन्होंने हमें डिनर के लिए आमंत्रित किया और इसके बाद हमने फिल्म के बारे में बात की।'

करीना और अर्जुन की फिल्म में नजर आएंगे अमिताभ!
पिछले साल आई अमिताभ की फिल्म 'भूतनाथ रिटर्न्स' भी राष्ट्रपति को दिखाई गई थी। अमिताभ ने एक बार फिर से उनकी फिल्म देखने के लिए राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया।
उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा, 'भूतनाथ रिटर्न्स जैसी स्क्रीनिंग थी। स्क्रीनिंग के बाद राष्ट्रपति ने हमें स्टेज पर बुलाया और हमें सम्मानित किया। उन्होंने हमें डिनर पर बुलाया।'
अमिताभ ने आगे लिखा, 'ये एक सम्मान है जिसका बदला नहीं उतारा जा सकता। आपके वक्त और कृपा के लिए धन्यवाद आदरणीय राष्ट्रपति।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।