Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज शादी में ये बेशकीमती शेरवानी पहनेंगे सलमान के होने वाले जीजा

    सलमान खान के होने वाले जीजा आयुष शर्मा के लिए हैदराबाद के मशहूर मखदूम ब्रदर्स ने एक खास शेरवानी तैयार की है। खास तरह के कपड़े जामवर पर बनी यह गोल्डन कलर की शेरवानी मखदूम ब्रदर्स ने आयुष को शादी पर गिफ्ट की है।

    By rohitEdited By: Updated: Tue, 18 Nov 2014 11:21 AM (IST)

    हैदराबाद। सलमान खान के होने वाले जीजा आयुष शर्मा के लिए हैदराबाद के मशहूर मखदूम ब्रदर्स ने एक खास शेरवानी तैयार की है। खास तरह के कपड़े जामवर पर बनी यह गोल्डन कलर की शेरवानी मखदूम ब्रदर्स ने आयुष को शादी पर गिफ्ट की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेरवानी बनाने के लिए मशहूर मखदूम ब्रदर्स के मालिक आबिद मोहिउद्दीन ने बताया, 'हमें इस शेरवानी को बनाने में 15 दिन का वक्त लगा। इसमें सारा हैंडवर्क है। सलमान और उनका परिवार हैदराबाद का मेहमान बना है इसलिए हमने उन्हें यह शेरवानी तोहफे के तौर पर दी है।'

    इस शेरवानी में ऑस्ट्रिया के खास मोती लगे हुए हैं। आबिद मोहिउद्दीन ने इस शेरवानी की कीमत बताने से इंकार कर दिया। हालांकि कहा जा रहा है कि इस शेरवानी की कीमत लगभग 50 लाख रुपए है।

    मखदूम ब्रदर्स इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जोधपुरी सूट और पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ तथा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति थाबो म्बेकी को शेरवानी गिफ्ट कर चुके हैं। पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने भी जब भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से निकाह किया था तो मखदूब ब्रदर्स की बनी शेरवानी ही पहनी थी।

    1895 से काम शुरू करने वाले मखदूम ब्रदर्स उस समय हैदराबाद पर राज करने वाले निजामों के आधिकारिक कैटरर्स रह चुके हैं।

    पढ़ें: अर्पिता की शादी में ये खास परफॉर्मेंस करेंगे सलमान खान

    पढ़ें: कट्रीना कैफ ने अर्पिता को दिया शादी का सबसे खास तोहफा