Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज है अर्पिता की शादी, सलमान करेंगे ये खास डांस

    By rohitEdited By:
    Updated: Tue, 18 Nov 2014 08:42 AM (IST)

    बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपनी बहन अर्पिता की शादी में अपने डांस परफॉर्मेंस से चार चांद लगाने की तैयारी में हैं।

    मुंबई, हैदराबाद। आज हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में सलमान खान की बहन अर्पिता की शादी होनी है और सलमान अपनी बहन अर्पिता की शादी में अपने डांस परफॉर्मेंस से चार चांद लगाने की तैयारी में हैं। कहा जा रहा है कि सलमान खान अपनी फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' के अपने लोकप्रिय 'टॉवेल' डांस पर एक खास परफॉर्मेंस देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान ही नहीं उनके दोनों अन्य भाई अरबाज और सोहेल खान भी अपनी स्टाइल में डांस करने वाले हैं जो कि इवेंट में एक जबर्दस्त तड़का लगाने का काम करेगा। अरबाज 'हुड हुड दबंग' पर परफॉर्म करेंगे तो सोहेल 'जय हो' के टाइटल ट्रैक पर स्टेप्स करते दिखेंगे।

    इतना ही नहीं 18 नवंबर को शादी के दिन सलमान, अरबाज, सोहेल के साथ फिल्ममेकर भी ठुमके लगाएंगे। साजिद की पसंद एक टपोरी नंबर है। वे अपनी ही फिल्म 'जुड़वा' के गाने 'चलती है क्या नौ से बारह पर' डांस कर सबको सरप्राइज देंगे।' सूत्रों के मुताबिक इन चारों ने सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में गुरुवार को जमकर रिहर्सल की थी।

    वैसे अर्पिता की संगीत सेरेमनी में सलमान के प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले शाहरुख खान के पहुंचने से अर्पिता की शादी को लेकर चर्चाएं और बढ़ गई है। आज अर्पिता की शादी के बाद मुंबई में 21 नवंबर को उनकी शादी की भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा।

    देखें: अर्पिता की संगीत सेरेमनी पर इस नजारे को देखकर दंग रह गए सब

    पढ़ें: कट्रीना ने अर्पिता को दिया शादी का ये खास तोहफा