'काबिल' के़ बाद रितिक रोशन ने लिया एक और बड़ा फ़ैसला
25 जनवरी को रिलीज़ हुई काबिल घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर 90 करोड़ से ज़्यादा जमा कर चुकी है और 100 करोड़ क्लब की तरफ तेजी से बढ़ रही है।
मुंबई। रितिक रोशन की फ़िल्म काबिल बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ये फ़िल्म प्रोफेशनली तो उनके लिए काफी इंपोर्टेंट थी ही, पर पर्सनली भी काबिल ने रितिक को काफी प्रभावित किया है। ये कहना ग़लत नहीं होगा कि इस फ़िल्म ने रितिक को उनकी ज़िंदगी का मक़सद दे दिया है।
25 जनवरी को रिलीज़ हुई काबिल घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर 90 करोड़ से ज़्यादा जमा कर चुकी है और 100 करोड़ क्लब की तरफ तेजी से बढ़ रही है। शुक्रवार को रितिक फ़िल्म के पोस्ट रिलीज़ प्रमोशन के लिए कोलकाता में थे, जहां उन्होंने बताया कि वो काबिल की शूटिंग के दौरान हुए एक्सपीरिएंस को अागे ले जाते हुए डिसएबिल्ड लोगों के लिए आगे भी केंपेन करने वाले हैं। मीडिया से बात करते हुए रितिक ने कहा- ''अपनी तरफ से मैं यहीं नहीं रुकूंगा। मैं सिर्फ़ ब्लाइंड लोगों के लिए नहीं, बल्कि डिसएबिल लोगों के लिए केंपेन भी करूंगा। अब यहां से ये मेरे सफ़र का हिस्सा होगा।''
इसे भी पढ़ें- रितिक रोशन की आख़िर किस बात ने रुला दिया प्रीति ज़िटा को
आपको बता दें कि रितिक अपने इस ख़ास सफ़र की शुरुआत पहले ही कर चुके हैं। काबिल की रिलीज़ से पहले रितिक ने 10 जनवरी को अपने जन्मदिन पर नेत्रदान करने का संकल्प ले लिया था। हालांकि उन्होंने इस सोशल वर्क को काबिल के प्रमोशंस में इस्तेमाल नहीं किया। इसका खुलासा भी हाल ही में हुआ है, जब काबिल की रिलीज़ को कई दिन बीत चुके थे।
इसे भी पढ़ें- दंगल के बाद जानिए नितेश तिवारी किस बात की कर रहे हैं तैयारी
रितिक ने आगे कहा- ''नेत्रहीन लोग समाज को क्या दे रहे हैं, अगर हम ये नहीं देख पाते हैं, तो इसका मतलब हम ब्लाइंड हैं।'' संजय गुप्ता डायरेक्टिड काबिल में रितिक और यामी गौतम ने नेत्रहीन किरदार निभाए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।