'दंगल' के बाद जानिए किस फ़िल्म की नितेश तिवारी कर रहे हैं तैयारी
नितेश ने कहा- ''मैं यक़ीन करता हूं कि मैं अपने लिए स्क्रिप्ट नहीं लिखता। मैं जिन दर्शकों के लिए उत्तरदायी महसूस करता हूं, उनके लिए फ़िल्म बनाना चाहता हूं।''
मुंबई। डायरेक्टर नितेश तिवारी ने दंगल के रूप में हिंदी सिनेमा की सबसे कामयाब फ़िल्म दी है। आडिएंस की नज़रें अब इस बात पर टिकी हैं, कि दंगल के बाद नितेश अगली फ़िल्म कौन सी लेकर आएंगे। नितेश ने खुलासा किया है, कि उनका अगला प्रोजेक्ट क्या हो सकता है।
दंगल नितेश तिवारी की तीसरी फ़िल्म है। उन्होंने चिल्ड्रन फ़िल्म चिल्लर पार्टी से बॉलीवुड में बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था, जिसमें उनका साथ विकास बहल ने दिया। इसके बाद नितेश ने अमिताभ बच्चन के साथ भूतनाथ रिटर्न्स बनाई। बायोपिक फ़िल्म दंगल के बाद नितेश दूसरे जॉनर्स एक्सप्लोर करना चाहते हैं। आईएएनएस से बातचीत में नितेश ने कहा- ''मैं हर तरह की फ़िल्म बनाना चाहता हूं। मैं ख़ुद को रेस्ट्रिक्ट नहीं रखना चाहता। हालांकि ये इस बात पर निर्भर करता है कि मुझे एक निश्चित वक़्त पर कौन सी कहानी पसंद आती है। मैं एक थ्रिलर या हॉरर फ़िल्म बना सकता हूं।''
इसे भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने जॉली एलएलबी 2 को फिर भेजा बॉम्बे हाईकोर्ट
नितेश ने आगे कहा- ''मैं यक़ीन करता हूं कि मैं अपने लिए स्क्रिप्ट नहीं लिखता। मैं जिन दर्शकों के लिए उत्तरदायी महसूस करता हूं, उनके लिए फ़िल्म बनाना चाहता हूं। मैं अपनी बात साबित करने के लिए फ़िल्में नहीं बनाता। अगर मेरी फ़िल्में मनोरंजन के साथ कोई मैसेज भी देती हैं तो ये सोने पर सुहागा जैसा होगा।''
इसे भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा और दिलजीत की फ़िल्लौरी, देखिए फ़र्स्ट लुक
दंगल कुश्ती कोच महावीर सिंह फोगाट की बायोपिक फ़िल्म है, जिन्होंने अपनी बेटियों को रेस्लिंग चैंपियन बनाने के लिए जीतोड़ मेहनत की और उन्हें ट्रेन किया। दंगल अब तक 385 करोड़ से ज़्यादा का कलेक्शन कर चुकी है और हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे कामयाब फ़िल्म का दर्ज़ा पा चुकी है। नितेश इस फ़िल्म से पूरी तरह संतुष्ट हैं। दर्शकों से मिले रिस्पांस को नितेश अपने लिए एक रिकमेंडेशन की तरह देखते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।