अनुष्का शर्मा और दिलजीत दोसांझ की Golden फ़िल्लौरी देखिये फर्स्ट लुक
अनुष्का-दिलजीत की ये जोड़ी पहली बार फ़िल्म में दिखाई देने वाली है जिसके लिए आप भी एक्साइटेड है, है ना?
मुंबई। सुलतान के बाद अनुष्का की ज़ुबान पर बस एक नाम था, फ़िल्लौरी! अनुष्का शर्मा की आने वाली फ़िल्म फ़िल्लौरी का फर्स्ट लुक हो गया है रिविल, जो है गोल्डन और शायनी।
अनुष्का शर्मा के साथ इस फ़िल्म में पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ भी है जिन्होंने पिछले साल शाहिद कपूर, आलिया भट्ट और करीना कपूर ख़ान के साथ फ़िल्म उड़ता पंजाब से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। अनुष्का-दिलजीत की ये जोड़ी पहली बार फ़िल्म में दिखाई देने वाली है जिसके लिए आप भी एक्साइटेड है, है ना?
इसे भी पढ़ें- Exclusive: प्रीति जिंटा को रैम्प वॉक में हमेशा रहता है इस अनहोनी का डर
दिलजीत और अनुष्का दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिविल किया है और यह भी बताया है कि इसका ट्रेलर भी जल्द रिलीज़ किया जाएगा। फ़िल्लौरी एक रोमांटिक-कॉमेडी फ़िल्म होगी जिसे अनुष्का ही प्रोड्यूस कर रही है। प्रोड्यूसर के तौर पर फ़िल्म एनएच 10 के बाद यह अनुष्का की दूसरी फ़िल्म है।
फ़िल्लौरी को अन्शाई लाल डायरेक्ट कर रहे हैं। आपको बता दें कि पंजाब के जलंदर डिस्ट्रिक्ट के एक गांव का नाम है फ़िल्लौर और वहां के रहवासियों को फ़िल्लौरी कहा जाता है। फिल्म फ़िल्लौरी 24 मार्च 2017 को रिलीज़ होने वाली है।Trailer coming SOON 😀!! Watch this space for more 😘#Phillauri #PhillauriTrailer #ComingSoon @OfficialCSFilms @foxstarhindi @diljitdosanjh pic.twitter.com/mV07l55AGZ
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) February 3, 2017
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।