कोई मिल गया को-स्टार रितिक ने आखिर क्यूं रुला दिया प्रीति जिंटा को
यही नहीं इस खुबसूरत अभिनेत्री की आंखों में आंसू लाने में रितिक की मदद की उनकी काबिल को-स्टार यामी गौतम ने।
मुंबई। प्रीति जिंटा और उनके कोई मिल गया को-स्टार रितिक रोशन के बीच एक बहुत अच्छी दोस्ती है मगर, अब हुआ है कुछ ऐसा कि रितिक की वजह से प्रीति की आंखो में आ गए हैं आंसू।
जी हां, आपने सही पढ़ा! यही नहीं इस खुबसूरत अभिनेत्री की आंखों में आंसू लाने में रितिक की मदद की उनकी काबिल को-स्टार यामी गौतम ने। अरे, आप समझे नहीं? दरअसल, रितिक की फ़िल्म काबिल ने प्रीति को रुलाया है। और यह बात प्रीति ने ख़ुद कही है।
इसे भी पढ़ें- Exclusive: प्रीति जिंटा को रैम्प वॉक में हमेशा रहता है इस अनहोनी का डर
प्रीति कुछ समय पहले ही ट्वीटर पर लाइव थी और अपने फैन्स से चैट कर रही थी। इस चैट सेशन के दौरान जब प्रीति से किसीने पूछा कि क्या उन्होंने काबिल देखी? तो, प्रीति ने कहा, "काबिल और रितिक दोनों बहुत पसंद आए। मुझे लगता है कोई मिल गया के बाद यह रितिक का यह बेस्ट परफॉरमेंस है। उन्होंने और यामी ने मुझे रुला दिया।"
काबिल की तारीफों के बाद प्रीति ने इस चैट सेशन में अपनी आने वाली फिल्म भैयाजी सुपरहिट के बारे में भी बात की और कहा कि उन्होंने इस फ़िल्म की शूटिंग ख़त्म कर ली है और इस एक्शन-कॉमेडी फ़िल्म को वो जल्द ही आप लोगों के सामने पेश करेंगी।Loved #Kaabil & Hrithik ! I think after Koi Mil Gaya it's his best performance ! He & Yami made me cry 😭 https://t.co/bg77RrZFNF
— Preity zinta (@realpreityzinta) February 3, 2017
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।