खत्म हुई रितिक की 'मोहनजो दारो' की शूटिंग, रिलीज डेट का किया एलान
रितिक रोशन की फिल्म 'मोहनजो दारो' की शूटिंग खत्म हो गई है, साथ ही रितिक ने ट्वीट कर फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान कर दिया है।
नई दिल्ली। रितिक रोशन की फिल्म 'मोहनजो दारो' की शूटिंग खत्म हो गई है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान हो गया है। रितिक ने ट्विटर पर क्लैप बोर्ड के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें उनके साथ निर्देशक आशुतोष गोवारिकर भी नजर आ रहे हैं।
प्रत्यूषा बनर्जी की खुदकुशी से आहत एक फैन ने भी लगाया मौत को गले
क्लैप बोर्ड पर फिल्म की रिलीज डेट 12 अगस्त लिखी है, साथ ही रितिक ने ट्वीट में लिखा है- फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है। आपको बता दें कि इस फिल्म में रितिक एक्शन के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। फिल्म को लेकर रितिक खासे उत्साहित हैं।
इस अहसास से घबरा जाते हैं शाहरुख खान, उभरने में लगेंगे पांच साल...!Journeys that test strength of character are ones ubshould be most PROUD OF! Its a WRAP! #MohenjoDaro @hegdepooja pic.twitter.com/dnrZSiekdI
— Hrithik Roshan (@iHrithik) April 8, 2016
'मोहनजो दारो' एक एतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म है, जिसमें उनके साथ पूजा हेगड़े नजर आएंगी। पूजा इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। साथ ही कबीर बेदी भी फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं। आशुतोष गोवारिकर के साथ ये रितिक रोशन की दूसरी फिल्म है। इससे पहले रितिक 'जोधा अकबर' में उनके निर्देशन में काम कर चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।