Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अहसास से ही घबरा जाते हैं शाहरुख खान, उभरने में लगेंगे 5 साल...!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 09 Apr 2016 01:32 PM (IST)

    शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग हैं। एक्टिंग में दूर-दूर तक उनका कोई सानी नहीं है। बतौर प्रोड्यूसर भी शाहरुख हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में अपनी एक अलग जगह बना चुके हैं। लेकिन एक ऐसी फील्‍ड है, जिसका नाम सुनते ही शाहरुख बेहद घबरा जाते हैं।

    मुंबई। शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग हैं। एक्टिंग में दूर-दूर तक उनका कोई सानी नहीं है। बतौर प्रोड्यूसर भी शाहरुख हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बना चुके हैं। लेकिन एक ऐसी फील्ड है, जिसका नाम सुनते ही शाहरुख बेहद घबरा जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कबीर खान बनाने जा रहे सलमान संग तीसरी फिल्म, इस दिन होगी रिलीज

    इन दिनों शाहरुख अपनी अपकमिंग फिल्म 'फैन' की प्रमोशन में जुटे हुए हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख से पूछा गया कि फिल्म डायरेक्ट करने के बारे में उनका क्या विचार है? अजय देवगन भी फिल्म 'शिवाय' डायरेक्ट कर रहे हैं। इस पर शाहरुख ने कहा, 'मैं इसे काफी पकाऊ काम मानता हूं। अगर मुझे कोई फिल्म डायरेक्ट करनी है, तो इसके लिए मुझे अपने कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए लगभग पांच साल का चाहिए। इसके बाद ही मैं कोई फिल्म डायरेक्ट कर पाऊंगा, इससे पहले नहीं।'

    'सेक्स सिंबल' के टैग से इस एक्ट्रेस को नहीं कोई परेशानी

    शाहरुख को लगता है कि अभी उनमें इतना कॉन्फिडेंस नहीं कि वो कोई फिल्म डायरेक्ट कर सकें। वह कहते हैं, 'अभी मुझे कोई फिल्म डायरेक्ट करने की बात से ही बहुत घबराहट होती है। मुझे नहीं पता शूटिंग के दौरान मुझे कब 'ओके कट' बोलना है। मुझे इसके लिए तीन महीने का कोई कोर्स करना पड़ेगा। तब मैं जान पाऊंगा कि कैसे कहानी को कहते हैं।'

    शाहरुख की 'फैन' को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है। इसमें शाहरुख डबल रोल में नजर आएंगे। फिल्म 15 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

    विदेशी ब्वॉयफ्रेंड को 'देसी लव' दिखाना चाहती हैं मल्लिका शेरावत