Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कबीर खान बनाने जा रहे सलमान संग तीसरी फिल्‍म, इस दिन होगी रिलीज

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 09 Apr 2016 08:11 AM (IST)

    फिल्‍म निर्देशक कबीर खान ने सलमान खान के साथ मिलकर 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी सुपरहिट फिल्‍में दी। शायद यही वजह है कि कबीर एक बार फिर सलमान के साथ फिल्‍म बनाने को उत्‍सुक थे।

    मुंबई। फिल्म निर्देशक कबीर खान ने सलमान खान के साथ मिलकर 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी सुपरहिट फिल्में दी। लेकिन सैफ अली खान के साथ बनाई उनकी फिल्म 'फैंटम' को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। शायद यही वजह है कि कबीर एक बार फिर सलमान के साथ फिल्म बनाने को उत्सुक थे। अब सलमान की हामी के बाद उनकी ये इच्छा पूरी होने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विक्रम भट्ट ने सुष्मिता से रिश्ते का किया खुलासा, बताया चौंकाने वाला सच

    जी हां, कबीर खान, सलमान के साथ तीसरी फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म का नाम क्या होगा? फिल्म की कहानी किस विषय पर होगी? सलमान के अपोजिट इस फिल्म में कौन-सी हीरोइन होगी? इन सवालों का जवाब अभी नहीं मिल पाया है। लेकिन कबीर ने ये जरूर बता दिया है कि उनकी ये फिल्म 2017 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।

    कबीर खान ये जानकारी सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि साल 2017 की ईद वो सलमान के साथ मनाएंगे।

    गार्ड ने आलिया भट्ट के साथ की ऐसी हरकत, गौरी शिंदे को आया गुस्सा!

    वैसे बता दें कि इस साल ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में वह एक पहलवान की भूमिका निभा रहे हैं, जिसके लिए उन्हें अपना काफी वजन भी बढ़ाना पड़ा। फिल्म में उनके अपोजिट अनुष्का शर्मा नजर आएंगी। अनुष्का भी इस फिल्म में एक रेसलर के रोल में हैं।