Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्‍यूषा बनर्जी की खुदकुशी से आहत एक फैन ने भी लगाया मौत को गले

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Sat, 09 Apr 2016 01:57 PM (IST)

    प्रत्यूषा बनर्जी की मौत की खबर से आहत होकर रायपुर के गोकुलनगर गुढयारी इलाके की रहने वालीं मधु महानंद ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

    नई दिल्ली। प्रत्यूषा बनर्जी की मौत से जहां उनका परिवार सदमे में है, तो वहीं उनके प्रशंसक भी इस गम से उबर नहीं पा रहे हैं। उनकी मौत की खबर से आहत होकर रायपुर के गोकुलनगर गुढयारी इलाके की रहने वालीं मधु महानंद ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विपक्ष को निशाने पर अमिताभ, 'सेव द टाइगर' के ब्रांड एंबेसडर से हटाने की मांग

    मधु के पति ने बताया, 'प्रत्युषा बनर्जी की खुदकुशी की खबर टीवी पर लगातार देखने के बाद उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। जिस वक्त उसने फांसी लगाई उस समय घर में मेरा 2 साल का बेटा भी था जोकि 8 घंटे तस वहीं रोता रहा। जब मैं घर पहुंचा तो वो फंदे से झूलती मिली।'

    इधर मामले पर रायपुर के आईजी जीपी सिंह ने कहा, 'ये घटना बुधवार को हुई। परिवार ने हमें बताया कि मधु, प्रत्यूषा की फैन थी।'

    कबीर खान बनाने जा रहे सलमान संग तीसरी फिल्म, इस दिन होगी रिलीज

    आपको बता दें कि 1अप्रैल को टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी ने अपने फ्लैट पर आत्महत्या कर ली थी। प्रत्यूषा ने 'बालिका वधू' से अपने करियर की शुरुआत की थी और आनंदी के किरदार से वो हर दिल अजीज हो गई। प्रत्यूषा के ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगा है।