Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अमिताभ बच्चन से ये सुपर स्टार छीन लेगा 'शहंशाह' का खिताब!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 02 Aug 2016 03:27 PM (IST)

    'डॉन' में शाह रूख खान ने लीड रोल निभाया था, जबकि 'ज़ंजीर' से साउथ सिनेमा के सुपर स्टार राम चरन तेजा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। ...और पढ़ें

    मुंबई। बॉलीवुड में आजकल पुरानी क्लासिक फिल्मों को रीमेक करने का ट्रेंड चल रहा है। पुरानी कहानियों को नए अंदाज में ढालकर पर्दे पर पेश किया जा रहा है।

    इनमें सबसे पाप्यूलर अमिताभ बच्चन की फिल्में हैं, जिनके रीमेक को लेकर फिल्ममेकर्स के बीच काफी जोश रहता है। बिग बी की अस्सी के दशक में आई फिल्म 'शहंशाह' के रीमेक की भी खबरें इन दिनों आ रही हैं। सुनने में ये भी आया है, कि इस फिल्म में शहंशाह का किरदार रितिक रोशन निभा सकते हैं। रितिक को फिल्म के लिए एप्रोच किया गया है। अगर रितिक इस फिल्म के लिए तैयार होते हैं, तो ये उनकी दूसरी फिल्म होगी, जो अमिताभ बच्चन की फिल्म का रीमेक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज अमिताभ बच्चन का बर्थडे है, आपने विश किया या नहीं?

    इससे पहले 2012 में आई 'अग्निपथ' के रीमेक में डुग्गू लीड रोल निभा चुके हैं, जो हिट रही थी। इन फिल्मों के अलावा अमिताभ की 'डॉन' और 'ज़ंजीर' को रीमेक किया जा चुका है।

    इस फिल्म को मुंबई में प्रमोट कर रही हैं प्रधानमंत्री की पत्नी जशोदाबेन

    'डॉन' में शाह रूख खान ने लीड रोल निभाया था, जबकि 'ज़ंजीर' से साउथ सिनेमा के सुपर स्टार राम चरन तेजा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बिग बी की एक और फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' को रीमेक किए जाने की खबरें भी आती रहती हैं।

    वैसे रितिक को शहंशाह बनते देखना दिलचस्प होगा। फिलहाल वो अपनी फिल्म 'मोहेंजो-दारो' की रिलीज के इंतजार कर रहे हैं, जो 12 अगस्त को आ रही है।