Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म को मुंबई में प्रमोट कर रही हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 02 Aug 2016 11:18 AM (IST)

    राजदीप स्टारर फिल्म की कहानी एक वृद्ध बिजनेसमैन और 20 साल की लड़की के बीच संबंधों की है। सुभाष जे शाह ने इसे डायरेक्ट किया है।

    Hero Image

    मुंबई। गुजराती सिनेमा के स्टार राजदीप (जमीर खान) 'यह कैसी है आशिकी' फिल्म से हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं। 30 जुलाई को मुंबई में फिल्म का प्रेस शो रखा गया था, जिसमें खास मेहमान बनीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदाबेन नरेंद्रभाई मोदी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जशोदाबेन राजदीप को अपना छोटा भाई मानती हैं, इसीलिए फिल्म के शो के लिए वो गुजरात से मुंबई पहुंचीं। राजदीप के मुताबिक, कई सालों से वो जशोदाबेन को अपनी सगी बहन जैसा मानते रहे हैं। इसी रिश्ते के चलते वो फिल्म को अपना आशीर्वाद देने मुंबई आने को तैयार भी हो गईं। 'ये कैसी है आशिकी' में राजदीप 50 साल के बिजनेसमैन के रोल में हैं, जो एक 20 साल की महत्वाकांक्षी लड़की के प्यार में पड़ जाता है। एक वृद्ध के प्यार में वो क्यों पड़ती है और उससे शादी क्यों करना चाहती है? वो मजबूर है या महत्वाकांक्षी है? यही फिल्म की कहानी है।

    इसे भी पढ़ें: हिंदी फिल्मों के लिए नई संस्कारी रेटिंग चाहते हैं पहलाज निहलानी

    फिल्म में सुखबीर लांबा सेकंड लीड रोल में हैं। जीएनबी फिल्म्स प्रोड्यूस्ड 'यह कैसी है आशिकी' को सुभाष जे शाह ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 5 अगस्त को रिलीज हो रही है।