हॉलीवुड की इस हस्ती ने 'ऐ दिल है मुश्किल' को बताया 'ब्रिलिएंट' फ़िल्म
पॉल और लॉरा शाह रूख़ के दोस्तों में शामिल हैं और 2 नवंबर को दोनों किंग ख़ान को बर्थडे विश भी किया था।
मुंबई। 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज़ के लिए करण जौहर ने जमकर मुश्किलों का सामना किया, लेकिन रिलीज़ के बाद उन्हें मिलने वाली तारीफ़ों ने उनके दर्द को कुछ कम ज़रूर किया होगा। अब एक ऐसी हस्ती ने फ़िल्म की तारीफ़ की है, जिसकी उम्मीद करण ने सपने में भी नहीं की होगी।
हॉलीवुड फ़िल्ममेकर पॉल फेग की बेटर हाफ़ लॉरी बॉलीवुड फ़िल्मों की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं। लॉरी ने हाल ही में 'ऐ दिल है मुश्किल' देखी और इसे ब्रिलिएंट फ़िल्म बताया। साथ ही दूसरों से भी फ़िल्म देखने की अपील की। लौरी ने ट्वीट किया- ''आज एक ब्रिलिएंट फ़िल्म ऐ दिल है मुश्किल देखी- हंसी और रोई और इसके एक्टर्स के साथ प्यार हो गया। प्लीज़, इसे देखने जाइए। आपको अच्छी लगेगी। करण ने लॉरी के ट्वीट को रीट्वीट किया है।''
फ़ैन के बाद ये होगी शाह रूख़ ख़ान की सबसे मुश्किल फ़िल्म
'ऐ दिल है मुश्किल' में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन ने लीड रोल्स निभाए हैं, जबकि शाह रूख़ ख़ान ने केमियो किया है। पॉल और लॉरा शाह रूख़ के दोस्तों में शामिल हैं और 2 नवंबर को दोनों किंग ख़ान को बर्थडे विश भी किया था। पॉल डायरेक्टिड फ़िल्म 'घोस्टबस्टर्स- आंसर द काल' इसी साल रिलीज़ हुई है।Saw a brilliant film today #AeDilHaiMushkil -Laughed and cried and fell in love with all the actors. Please run to see it. You will love it.
— lauriefeig (@lauriefeig) November 3, 2016
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।