दो साल बाद लौटेगा ये शैतान जोकर, तब तक दिल थाम कर बैठिये
फिल्म के सीक्वल में पहले भाग की कहानी से 27 साल बाद की कहानी दिखाई जायेगी और ज़्यादातर वही कलाकार होंगे।

मुंबई। भारत सहित दुनिया के कई देशों में अपनी रिलीज़ के शुरूआती दिनों में बॉक्स ऑफ़िस पर जबरदस्त हंगामा करने वाली एंडी मुशिएती निर्देशित 'इट' दो साल बाद अपने सीक्वल के साथ फिर लौटेगी।
समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक लॉस एंजेलिस में फिल्म के निर्माताओं ने घोषणा की है कि इट का सीक्वल छह सितंबर 2019 को रिलीज़ होगा। फिल्म के सीक्वल में पहले भाग की कहानी से 27 साल बाद की कहानी दिखाई जायेगी और ज़्यादातर वही कलाकार होंगे, जिन्होंने इट के पहले भाग में काम किया। फिल्म इट, डेरी नाम के एक ऐसे शहर की कहानी है, जहां पेनीवाइज़ नाम के एक शैतान जोकर ने बच्चों डरा कर रखा है। साल 1980 में आये स्टीफन किंग के उपन्यास पर बनी ये फिल्म एक खूनी शैतान के लौट कर आने की कहानी है। फिल्म में Jaeden Lieberher और Bill Skarsgard ने अहम् भूमिकाएं निभाई हैं।

साल 2013 में फिल्म ममा जैसी हॉरर फिल्म बनाने वाले एंडी मुशिएती निर्देशित 'इट' भारत सहित दुनिया के कई देशों में आठ सितंबर हुई और फिल्म को तीन दिन में वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफ़िस से 1150 करोड़ रूपये की कमाई हुई है। फिल्म ने सिर्फ अमेरिकी बॉक्स ऑफ़िस से 787 करोड़ यानि की कमाई की है। करीब 224 करोड़ रूपये में बनी फिल्म इट ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ चार दिन में 11 करोड़ 35 लाख रूपये की कमाई कर थीं। पहले वीकेंड में फिल्म का कलेक्शन नौ करोड़ 70 लाख रूपये था।
यह भी पढ़ें:बॉक्स ऑफ़िस:ऊंची बिल्डिंग चढ़ने के लिए वरुण धवन को डबल चुनौती, जानें क्या है ख़ास
इस फिल्म ने हॉरर फिल्मों की सबसे बड़े वीकेंड कलेक्शन वाली फिल्म Paranormal Activity 3 का रिकॉर्ड तोड़ने के साथ सितंबर महीने में सबसे अधिक ओपनिंग लेने वाली Hotel Transylvania 2 को भी पीछे छोड़ दिया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।