Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉक्स ऑफ़िस पर अब जुड़वा 2, जानिये पहले दिन हो सकती है कितनी कमाई

    आज यानि शुक्रवार को रिलीज़ हुई वरुण धवन के डबल रोल वाली फिल्म जुड़वा 2 को पहले दिन करीब इतने करोड़ रूपये मिल सकते हैं।

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Fri, 29 Sep 2017 12:41 PM (IST)
    बॉक्स ऑफ़िस पर अब जुड़वा 2, जानिये पहले दिन हो सकती है कितनी कमाई

    मुंबई। शाहरुख़ खान ने डॉन बन कर एक बार अमिताभ बच्चन के जूते में पैर डाला था और बहुत हद तक सफ़ल भी हो गए। अब वही काम वरुण धवन करने जा रहे हैं। सलमान खान की 'जुड़वा विरासत ' को आगे बढ़ाने के लिए। बड़ी चुनौती भी है और बॉलीवुड के दबंग से तुलना भी। आइये जानते हैं क्या है ख़ास।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीस साल बाद 

    ये बात साल 1997 की है जब डेविड धवन लेकर आये सलमान खान को डबल रोल में। फिल्म जुड़वा में। साथ में करिश्मा कपूर, रंभा, ख़ूब सारा फिल्मी मसाला और फ्रंट बेंचर्स के लिए ' सीटी बजाने ' वाले गाने। करीब साठ करोड़ रूपये में बनी जुड़वा को 230 करोड़ रूपये से भी ज़्यादा का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन मिला। बीस साल बाद डेविड ने ही सलमान की जगह अपने बेटे वरुण को खड़ा किया है। नया ज़माना है इसलिए जुड़वा का ये 2. 0 वर्जन भी आज के दौर के मल्टीप्लेक्स जाने वालों को ध्यान में रख कर है। हां, पर कोशिश की गई है कि सलमान का वो पुराना चार्म न टूटे। ऊंची है बिल्डिंग और 'टन टना टन टन तारा' को शामिल करना उसी मजबूरी का हिस्सा कहा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें:लोग करते रहे इंतज़ार, बस इस कारण कटरीना नहीं आईं बाहर

    वरुण का डबल गेम 

    वरुण धवन इस फिल्म में राजा और प्रेम के रोल में होंगे। एक थोड़ा शरीफ़ और दूसरा बड़ा टपोरी। वरुण को इस बार जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू के रूप में दो हसीनायें मिली हैं , जिनके जिम्मे ग्लैमर फैलाना ही है। वरुण धवन की पिछली सौ करोड़ी फिल्में यानि बद्रीनाथ की दुल्हनिया , दिलवाले और एबीसीडी 2 ने जबरदस्त प्रदर्शन किया जबकि ढिशुम भी अच्छी चली। और इस कारण उन पर इस बार डबल जिम्मेदारी होगी। एक तो सलमान खान की हिट फिल्म के रिकॉर्ड को बनाये रखना और दूसरा सफलता का फ्लो भी न टूटने देना।

    इतने करोड़ तो मिलेंगे 

    सेंसर बोर्ड ने जुड़वा 2 को यू/ ए सर्टिफिकेट दिया है और फिल्म की अवधि करीब दो घंटे 24 मिनिट है। फिल्म में पांच मामूली कट्स देने को भी कहा गया है। जानकारी के मुताबिक सेंसर ने माना कि दूध, घंटा और अखरोड़ जैसे शब्द गलत तरीके से इस्तेमाल किये गये हैं। फिल्म जुड़वा 2 करीब 75 करोड़ रूपये की लागत में बनी है, जिसमें प्रचार के 15 करोड़ रूपये भी शामिल हैं। ट्रेड सर्किल के मुताबिक फिल्म को 13 से 15 करोड़ रूपये के बीच में ओपनिंग लग सकती है और आने वाले समय में कोई बड़ी फिल्म न होने के कारण जुड़वा 2 को बड़ी कमाई का अवसर मिलेगा। इतना ही नहीं दशहरा और सोमवार को गांधी जयंती की छुट्टी को देखते हुए फिल्म को एक्सटेंडेड वीकेंड का फ़ायदा भी मिल सकता है।

    यह भी पढ़ें:कपिल को मिल गये रणवीर, अब कौन बनेगा मिताली राज , जल्दी से बताइये और...

    क्या सलमान जैसा होगा ये जुड़वा 

    सलमान खान के करियर में जुड़वा का काफ़ी अहम् स्थान रहा है क्योंकि फिल्म में उनके डबल रोल को लेकर उस समय काफ़ी उत्सुकता रही और आज भी लोग इस फिल्म को याद करते हैं।