हिट एंड रनः सलमान के बचाव में आज से होगी जिरह
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पर चल रहे हिट एंड रन मामले के मुकदमे में अभियोजन पक्ष की दलीलें गुरुवार को खत्म हो गईं। आज से सलमान के वकीलों की टीम उनके बचाव की दलीलें पेश करेगी। करीब 13 साल पहले 28 सितंबर, 2002 को आधी रात सलमान की लैंड क्रूजर
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पर चल रहे हिट एंड रन मामले के मुकदमे में अभियोजन पक्ष की दलीलें गुरुवार को खत्म हो गईं। आज से सलमान के वकीलों की टीम उनके बचाव की दलीलें पेश करेगी।
बॉबी देओल का ऑफर ठुकराने की खबरों पर नरगिस की सफाई
करीब 13 साल पहले 28 सितंबर, 2002 को आधी रात सलमान की लैंड क्रूजर लेक्सस कार से हुई दुर्घटना के मामले में अभियोजन पक्ष के विशेष वकील प्रदीप घरात ने कल कोर्ट में कहा कि मौजूद सबूतों से स्पष्ट है कि आरोपी ने दुर्घटना की रात शराब पी रखी थी। वह बिना लाइसेंस का कार चला रहा था। वह अपने पूर्व परिचित इलाके में यह जानते हुए भी तेज कार चला रहा था कि उसकी इस हरकत से किसी को हानि पहुंच सकती थी।
बाप रे! इस हीरोइन ने पहनी 18 किलो की ड्रेस और करोड़ों के गहने
प्रदीप घरात ने अपनी दलीलों के साथ मुंबई के अलेस्टर परेरा मामले एवं दिल्ली के संजीव नंदा हिट एंड रन मामले के उदाहरण भी पेश किए। उनका कहना है कि सलमान को हिट एंड रन मामले में गैरइरादन हत्या (आईपीसी की धारा – 304, भाग दो) एवं लापरवाही से कार चलाने सहित कुछ और मामलों में सजी दी जानी चाहिए।
अभियोजन पक्ष के तर्कों को काटने के लिए सलमान के वकीलों की टीम शुक्रवार से जज डी.डब्ल्यू.देशपांडे के सामने अपनी दलीलें पेश करना शुरू करेगी। सलमान के वकीलों की टीम का नेतृत्व वरिष्ठ वकील श्रीकांत शिवदे करेंगे। बचाव पक्ष की दलीलें अगले हफ्ते के मध्य तक खत्म होने की उम्मीद है। इस दौरान जज देशपांडे ने सलमान को अदालत में स्वयं उपस्थित रहने से छूट दे दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।