Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'घायल वन्स अगेन' के साथ हेमा मालिनी ने की सनी देओल की तारीफ

    By Suchi sinhaEdited By:
    Updated: Mon, 08 Feb 2016 04:08 PM (IST)

    हेमा मालिनी ने सनी की फिल्म 'घायल वन्स अगेन' की जमकर तारीफ की, साथ ही उन्होंने कहा सनी एक अच्छे इंसान है जो बिल्कुल अपने पिता की तरह हैं।

    नई दिल्ली। 'घायल वन्स अगेन' दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। तीसरे दिन भी फिल्म ने अपना रफ्तार पकड़े रही। सनी की सौतेली मां हेमा मालिनी और उनकी बहन ने फिल्म के साथ-साथ सनी की भी जमकर तारीफ की। इतना ही नहीं हेमा ने कहा, सनी एक अच्छे इंसान हैं, जो अपने पिता की तरह ही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमरान हाशमी मोहम्मद अजहरुद्दीन के जन्मदिन पर देंगे ये खास तोहफा !

    हेमा से 'घायल वन्स अगेन' पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, मैंने फिल्म देख ली है, जो मुझे बहुत अच्छी लगी। सनी एक अच्छे निर्देशक हैं साथ एक बेहतरीन इंसान भी। उनका दिल बेहद साफ है, बिल्कुल अपने पिता की तरह। उन्होंने काफी अच्छी फिल्म बनाई है।' इतना ही नहीं हेमा ने दर्शको से फिल्म देखने को कहा, साथ-साथ फिल्म के बाॅक्स आॅफिस पर अच्छा प्रर्दशन करने की इच्छा भी जताई।

    सनी की बहन और हेमा की बेटी इशा देओल भी अपने भाई की फिल्म देखकर खासी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा ये फिल्म काफी अच्छी है और इसे दर्शको का काफी साथ मिल रहा है।

    देखिए, सलीम चिश्ती की दरगाह पर कट्रीना ने आखिर क्यों बांधा मंनत का धागा!

    आपको बता दें कि 5 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म 'घायल वन्स अगेन' ने पहले हफ्ते की कमाई 23.25 करोड़ रुपए रही। शुक्रवार को फिल्म ने लगभग 7.20 करोड़ रुपए कमाए, वहीं दूसरे दिन इसका आंकड़ा 7.65 करोड़ रुपए तक बढ़ गया और रविवार को 8.40 करोड़ रुपए कमा कर फिल्म ने अपनी रफ्तार बरकरार रखी।