Pics: 'ड्रीम गर्ल ' के बर्थ डे पर लगा 'पुराने' सितारों का जमघट
इस मौके पर हेमा के हमसफ़र यानि धर्मेंद्र का देर रात तक कहीं आता पता नहीं था। शायद वो मीडिया के कैमरों से बच कर हेमा जी को विश करना चाहते थे।

मुंबई। ज़माने से बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री कही जाने वाली हेमा मालिनी ने रविवार को मुंबई में अपना 68वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर हेमा जी के समय के कई वेटरन कलाकारों का जमघट लगा।
अभिनेत्री और मथुरा से बीजेपी की संसद हेमा मालिनी के घर पर कल सितारों का जमावड़ा था। 'ड्रीम गर्ल ' का जन्मदिन जो था। बेटी ऐशा अपने हसबैंड भरत तखतानी के साथ सितारों की अगवानी में माँ का साथ देने खड़ी थी।
वरुण धवन को झटका , क्या टूट गई 300 करोड़ की डील ?


इस मौके पर हेमा के हमसफ़र यानि धर्मेंद्र का देर रात तक कहीं आता पता नहीं था। शायद वो मीडिया के कैमरों से बच कर हेमा जी को विश करना चाहते थे। अमिताभ बच्चन और जया भी आये। जया तो काफी देर तक ऐशा के साथ बातचीत में मशगूल दिखीं।
रणबीर कपूर को सुपरहीरो बनाने के लिए चल रही है ये इंटरनेशनल तैयारी
हेमा मालिनी के बर्थ डे में शत्रुघ्न सिन्हा भी अपनी पत्नी पूनम के साथ आये। ' फूल और कांटे से अपना करियर शुरू करने वाली मधु , पुनीत इस्सर , पंकज धीर भी इस बर्थडे के जश्न में शरीक हुए।

हॉलीवुड से लौटते ही प्रियंका चोपड़ा का जुड़ने वाला है इस 'खान' से कनेक्शन
भजन सम्राट के नाम से मशहूर अनूप जलोटा भी पहुंचे थे। उनके हाथ में नमकीन का एक पैकेट चर्चा का विषय था। शायद वो हेमा जी के लिए बर्थडे गिफ्ट थी।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।