Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉलीवुड से लौटते ही प्रियंका चोपड़ा का जुड़ने वाला है इस 'खान' से कनेक्शन

    By ManojEdited By:
    Updated: Mon, 17 Oct 2016 01:18 PM (IST)

    बताया जा रहा है कि ' फन्ने खान ' एक म्यूजिकल लव स्टोरी होगी जिसके जरिये प्रियंका फिर से नाच - गाने और हीरो के साथ रोमांटिक केमिस्ट्री की दुनिया में लौट आएंगी।

    मुंबई। प्रियंका चोपड़ा ने हाल के वर्षों में जिस तरह से दुनिया भर में अपनी लोकप्रियता के झंडे गाड़े हैं वो किसी से छिपा नहीं है लेकिन लंबे समय से हिंदी फिल्मों से दूर रही प्रियंका चोपड़ा की अब बॉलीवुड वापसी होगी एक 'खान' के साथ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबर है कि दिसंबर में भारत वापस लौटने के बाद प्रियंका चोपड़ा हिंदी फिल्मों में फिर से अपनी पारी शुरू करेगी। इस फिल्म का नाम है ' फन्ने खान ' . बताया जा रहा है कि प्रियंका को पिछले दिनों राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने एक कहानी सुनाई थी जो उसे काफी पसंद आई। इस फिल्म के लिए प्रियंका ने अभी फाइनल डील लॉक नहीं की है लेकिन ये कहा जा रहा है कि हॉलीवुड से रिटर्न होने के बाद ये प्रियंका की पहली हिंदी फिल्म हो सकती है। राकेश ओम प्रकाश मेहरा के प्रोडक्शन में बनने वाली इस फिल्म को निर्देशन में कदम रखने जा रहे अतुल मांजरेकर बनाएंगे। फिल्म में प्रियंका के साथ अनिल कपूर भी होंगे , दोनों ने पिछले दिनों फिल्म ' दिल धड़कने दो ' में साथ काम किया था।

    क्या अलग होने जा रहे हैं दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह?

    बताया जा रहा है कि ' फन्ने खान ' एक म्यूजिकल लव स्टोरी होगी जिसके जरिये प्रियंका फिर से नाच - गाने और हीरो के साथ रोमांटिक केमिस्ट्री की दुनिया में लौट आएंगी। फिल्मकी शूटिंग प्रियंका के भारत लौटने के बाद यानि दिसंबर के अंतिम सप्ताह में शुरू होगी।