Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर कपूर को 'सुपरहीरो' बनाने के लिए चल रही है ये इंटरनेशनल तैयारी

    By ManojEdited By:
    Updated: Mon, 17 Oct 2016 01:26 PM (IST)

    ' ड्रैगन ' में हॉलीवुड स्टाइल के एमिनेशन और स्पेशल विजुवल इफेक्ट्स होंगे जिनका काम अमरीका के स्टूडियो में ही करवाया जाएगा।

    Hero Image

    मुंबई। एक अदद हिट की तलाश में इन दिनों ' ऐ दिल है मुश्किल ' से आस लगाए बैठे रणबीर कपूर का सुपरहीरो बनने का ख़्वाब पूरा तो होगा लेकिन इसके लिए उन्हें अभी लंबा इंतजार करना होगा।

    रणबीर का सुपरहीरो बनने का सपना उनके दोस्त अयान मुखर्जी पूरा करने वाले हैं , जिन्होंने रणबीर और आलिया भट्ट को लेकर काफी पहले ही फिल्म 'ड्रैगन ' बनाने की घोषणा कर दी है। हालांकि खबर है कि 'ड्रैगन' को अभी वास्तविकता में आने के लिए लंबा समय लगने वाला है। इस बीच बताया जा रहा है कि अयान और टीम अमरीका के लिए रवाना हो गई है क्योंकि वो रणबीर कपूर को एक इंटरनेशनल सुपरहीरो बनाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते। ' ड्रैगन ' में हॉलीवुड स्टाइल के एमिनेशन और स्पेशल विजुवल इफेक्ट्स होंगे जिनका काम अमरीका के स्टूडियो में ही करवाया जाएगा। वैसे 'ड्रैगन' को शुरू होने में अभी लंबा टाइम इसलिए भी लगने वाला है क्योंकि अयान को इस फिल्म के लिए रणबीर की एक साथ बहुत सारी डेट्स चाहियें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुराग कश्यप की सोशल मीडिया पर जमकर हो रही आलोचना

    रणवीर को फिलहाल अनुराग बासु के साथ फिल्म ' जग्गा जासूस ' का बचा-खुचा काम पूरा करना है और उसके बाद राजकुमार हिरानी के साथ संजय दत्त के बायोपिक की पूरी शूटिंग करनी है। इसके बाद ही वो अयान की फिल्म के लिए समय दे पाएंगे।

    परिवार के सामने सोनम कपूर ने थामा ब्वॉयफ्रेंड का हाथ

    जनरेशन नेक्स्ट के तेजी से उभरते हुए इस स्टार को एक समय ' खांस ' का उत्तराधिकारी कहा जाता था लेकिन लगातार तीन फिल्मों के बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद रणबीर के करियर पर सवालिया निशान लग गया। उम्मीद है ' ऐ दिल है मुश्किल ' सारी मुश्किलों को दूर कर देगी।