Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुराग कश्यप की सोशल मीडिया पर जमकर हो रही आलोचना

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Mon, 17 Oct 2016 12:08 PM (IST)

    अनुराग कश्यप के उस ट्वीट की सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 2015 में पाकिस्तान का दौरा करने के लिए देश से माफी मांगने की बात कही थी।

    Hero Image

    नई दिल्ली। अनुराग कश्यप का इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हो रहा है। दरअसल उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से, 2015 में पाकिस्तान का दौरा करने के लिए देश से माफी की बात कही थी। लोगोंं की आलोचना के बाद अनुराग ने कहा कि उन्हें पीएम से सवाल करने का पूरा अधिकार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सरकार 3' की पूरी स्टार कास्ट रिवील, केजरीवाल के किरदार में मनोज बाजपेई!

    अभिनेता परेश रावल ने अपने ट्वीट में अनुराग की इस बात को काफी बुरा बताया। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण का उदाहरण देते हुए कहा किसी ने उनसे तब माफी मांगने को नहीं कहा जब वो युद्ध से पहले शांति दूत बनकर हस्तिनापुर गए थे।'

    फिल्मेकर मधुर भंडारकर ने भी अनुराग के उस स्टेटमेंट की आलोचना की है। अपने ट्वीट को तर्कसंगत साबित करने के लिए अनुराग ने कहा,'मैं इस बात को स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं इसलिए शिकायत कर रहा हूं, क्योंकि मैं अपनी सरकार से अपनी सुरक्षा की उम्मीद करता हूं। प्रधानमंत्री से इसलिए सवाल कर रहा हूं, क्योंकि मुझे इसका अधिकार है।'

    इसके साथ ही उन्होंने अपने अगले ट्वीट में कहा, 'मैं एक ऐसी पार्टी को संबोधित नहीं करूंगा जो अनावश्यक और अप्रासंगिक हो, जहां फिल्म जगत के खिलाफ जाने की कोशिश हो रही हो। हर कोई अपने लिए हमारा इस्तेमाल कर रहा है और हमें इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।'

    आलिया भट्ट ने उठाया 'ऐ दिल है मुश्किल' में अपने किरदार से पर्दा

    बता दें ये सभी विवाद पाकिस्तानी कलाकारोंं को लेकर चल रहा है। करण जौहर के बाद अनुराग और प्रियंका चोपड़ा भी पाकिस्तानी कलाकारोंं के समर्थन में बोल रहे हैं।