Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए ट्विंकल खन्ना के दिमाग में इन दिनों चल रहा है क्या

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 21 Mar 2016 11:22 AM (IST)

    इन दिनों कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की फिल्मों में वापसी का उनके फैंस को इंतजार है। इनमें करिश्मा कपूर, शिल्पा शेट्टी के साथ ही ट्विंकल खन्ना को लेकर सवाल पूछा जाना भी लाजिमी है।

    नई दिल्ली। इन दिनों कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की फिल्मों में वापसी का उनके फैंस को इंतजार है। इनमें करिश्मा कपूर, शिल्पा शेट्टी के साथ ही ट्विंकल खन्ना को लेकर सवाल पूछा जाना भी लाजिमी है। बॉलीवुड के 'खिलाडी' अक्षय कुमार से शादी के बाद वो भले ही फिल्मों से दूर हो गईं, मगर परिवार संभालने के साथ ही अपने इंटीरियर डिजाइनिंग के बिजनेस में भी व्यस्त हो गर्इं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत की जीत पर प्रीति जिंटा ने पति के साथ जमकर खेली होली

    वहीं ट्विंकल की लेखनी की कला भी खुलकर सामने आई। पिछले साल आई उनकी पहली किताब 'मिसेज फनीबोन्स' पाठकों को खूब पसंद भी आई। खैर, अब ट्विंकल एक्टिंग के जरिए बॉलीवुड में वापसी करेंगी या नहीं, इसका तो नहीं पता, मगर उनका कहना है कि उनके दिमाग में एक फिल्म की स्टोरी है। यानि स्क्रिप्ट राइटर के तौर पर उनकी वापसी के चांसेज हैं। हालांकि ट्विंकल के मुताबिक, वो अपनी स्क्रिप्ट राइटिंग की कला को लेकर कुछ कह नहीं सकतीं, मगर निश्चित तौर पर वो प्लॉट क्रिएट कर सकती हैं।

    एक इंवेट में ट्विंकल ने कहा, 'मेरे दिमाग में फिल्म के लिए एक स्टोरी आइडिया है। मुझे नहीं पता कि मैं एक स्क्रिप्ट लिख सकती हूं, मगर मैं एक स्टोरी लिख सकती हूं और कोई इसे एक स्क्रिप्ट में बदल सकता है।' वहीं ट्विंकल ने मजाकिया लहजे में ये भी कहा कि चेतन भगत बनने की उनकी महत्वाकांक्षा उनके अंदर धधक रही है। उन्होंने 1995 में फिल्म 'बरसात' से बॉलीवुड में कदम रखा था।

    कट्रीना के साथ रणबीर के ब्रेकअप पर पहली बार बोलीं मां नीतू कपूर!

    जब ट्विंकल से यह पूछा गया कि राइटिंग के बाद लोग उन्हें अलग तरह से लेने लगे हैं तो उन्होंने कहा कि हां, एक राइटर के तौर पर अचानक से उन्हें ज्यादा सम्मान मिलने लगा, मगर उनके ख्याल से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोगों को भी समान सम्मान मिलना चाहिए। ट्विंकल की शादीशुदा जिंदगी भी खुशहाल चल रही है। फिलहाल उनके और अक्षय को दो प्यारे बच्चे हैं।