Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पहली फिल्म की रिलीज से पहले हर्षवर्धन ने साइन की तीसरी फिल्म

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Sat, 10 Sep 2016 06:13 PM (IST)

    हर्षवर्धन की डेब्यू फिल्म 'मिर्जिया' मिर्जा-साहिबां की प्रेम कहानी से प्रेरित फिल्म है। राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित फिल्म अगले महीने रिलीज हो रही ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    मुंबई।अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर की पहली फिल्म अभी रिलीज भी नहीं हुई है, लेकिन उन्होंने तीसरी फिल्म साइन कर ली है। खास बात ये है कि उनकी सभी फिल्मों में किरदार रूटीन से हटकर हैं।

    हर्षवर्धन के हाथ आई ताजा फिल्म एक डार्क थ्रिलर है, जिसे श्रीराम राघवन डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में हर्षवर्धन एक ऐसे म्यूजिशियन के रोल में हैं, जो नेत्रहीन होने का नाटक करता है। इस फिल्म में तब्बू भी एक अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। श्रीराम राघवन की पिछली फिल्म 'बदलापुर' है, जिसमें वरूण धवन ने लीड रोल निभाया था। ये एक असली घटना पर आधारित फिल्म थी। राघवन की फिल्म की शूटिंग हर्षवर्धन 'भावेश जोशी' पूरी होने के बाद शुरू करेंगे। इस फिल्म में हर्षवर्धन ऐसे नौजवान का रोल निभा रहे है, जिसमें सुपर पॉवर्स आ जाती हैं।

    Exclusive : इस फ्लॉप फिल्म की हीरोइन के सिर चढ़ा स्टारडम, किया सबकी नाक में दम

    'भावेश जोशी' को विक्रमादित्य मोटवाने डायरेक्ट कर रहे हैं। हर्षवर्धन की डेब्यू फिल्म 'मिर्जिया' मिर्जा-साहिबां की प्रेम कहानी से प्रेरित फिल्म है। राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित फिल्म अगले महीने रिलीज हो रही है।