अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्द्धन कपूर ने क्यों छोड़ दिया अपना घर?
हर्षवर्द्धन कपूर ने एक खास मकसद के लिए अलग रहने का फैसला किया है, जिसे जानकर आप भी उनकी तारीफ करेंगे।
मुंबई। हर्षवर्द्धन कपूर की पहली फिल्म 'मिर्जिया' अभी रिलीज भी नहीं हुई है, कि उन्हें अपना घर छोड़ना पड़ा है। गौर करने वाली बात ये है, कि ये उनका अपना फैसला है। इसके पीछे एक खास वजह है।
दरअसल, घर छोड़ना हर्षवर्द्धन की अगली फिल्म के लिए तैयारियों का हिस्सा है। जिस तरह 'मिर्जिया' के लिए हर्ष ने कई महीनों तक घुड़सवारी और तलवारबाजी की प्रैक्टिस की, उसी तरह 'भावेश जोशी' के लिए वो किराए के घर में रहकर रोल की तैयारी कर रहे हैं। हर्षवर्द्धन अपने पापा का बंगला छोड़कर अब जुहू में अलग अपार्टमेंट में रहने जाएंगे। उनके फ्लैट मेट होंगे को-एक्टर प्रियांशु पैन्यूली, जो 'भावेश जोशी' में हर्षवर्द्धन के दोस्त बने हैं। फिल्म में हर्षवर्द्धन मध्यम वर्ग के एक सोशल विजिलांटे का रोल निभा रहे हैं।
अमिताभ बच्चन से ये सुपर स्टार छीन लेगा 'शहंशाह' का खिताब
इस किरदार में खुद को ढालने के लिए हर्षवर्द्धन ने ऐशो-आराम की ज़िंदगी को अलविदा कहा है। विक्रमादित्य मोटवाने निर्देशित 'भावेश जोशी' की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।