Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...तो अब शाह रूख़ ख़ान की मदद से गोविंदा बनेंगे 'हीरो नंबर वन'!

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Fri, 23 Dec 2016 01:37 PM (IST)

    गोविंदा 2014 में 'किल दिल' और 'हैप्पी एंडिंग' में नज़र आए थे। किल दिल में चीची का किरदार निगेटिव था, जबकि 'हैप्पी एंडिंग' में वो सैफ़ अली ख़ान के साथ सपोर्टिंग एक्टर थे।

    मुंबई। शाह रूख़ ख़ान का यूं तो अवॉर्ड्स और बधाइयां मिलती रहती हैं, लेकिन इस बार अवॉर्ड हासिल करने के बाद उन्हें जिस शख़्स की बधाई मिली है, उससे शाह रूख़ ख़ुद हैरान होंगे। किंग ख़ान को बधाई देने वाले ये जनाब गोविंदा हैं, जो सलमान ख़ान से संबंध बिगड़ने के बाद आजकल बॉलीवुड में नए दोस्तों की तलाश में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोविंदा और शाह रूख़ के बीच कभी इस तरह की दोस्ती नहीं रही है कि वो बधाइयां एक्सचेंज करें। शाह रूख़ के मुक़ाबले गोविंदा सलमान ख़ान के ज़्यादा नज़दीक़ रहे हैं। उनके साथ पार्टनर जैसी हिट फ़िल्म में काम भी कर चुके हैं, लेकिन फिलहाल सलमान गोविंदा के दोस्तों की लिस्ट में नहीं हैं। हाल ही में अपने जन्म दिन के मौक़े पर गोविंदा ने मीडिया से बातचीत में ये स्वीकार किया, कि सलमान के साथ उनके संबंध पहले जैसे नहीं हैं। ऐसे में चीची को नए दोस्तों की ज़रूरत है, जो उनकी अपकमिंग फ़िल्म 'आ गया हीरो' के प्रमोशन में मदद कर सकें। शाह रूख़ को अवॉर्ड के लिए विश करना गोविंदा की इसी स्ट्रेटजी का हिस्सा माना जा रहा है।

    इसे भी पढ़े: शाह रूख़ ख़ान और संजय लीला भंसाली 16 साल बाद फिर करेंगे गुस्ताख़ियां!

    गोविंदा की बधाई स्वीकार करते हुए शाह रूख़ ने उनका शुक्रिया अदा किया और उन्हें अपनी प्रेरणा भी बताया।

    इसे भी पढ़ें- दंगल को लेकर सलमान ख़ान ने कहा- आई हेट यू आमिर

    अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर रहे गोविंदा 'आ गया हीरो' में पुलिस अफ़सर के किरदार में हैं। ये फ़िल्म अगले साल 24 फरवरी को रिलीज़ होगी। गोविंदा 2014 में 'किल दिल' और 'हैप्पी एंडिंग' में नज़र आए थे। किल दिल में चीची का किरदार निगेटिव था, जबकि 'हैप्पी एंडिंग' में वो सैफ़ अली ख़ान के साथ सपोर्टिंग एक्टर थे।

    comedy show banner
    comedy show banner