शाह रुख़ ख़ान और संजय लीला भंसाली 16 साल बाद फिर करेंगे 'गुस्ताख़ियां' !
अब लगता है सारे झगड़े ख़त्म हो गए हैं और सारी गुस्ताखियां भी माफ़ हो गई हैं। आपको बता दें कि भंसाली और शाह रूख़ एक बार फिर साथ काम करने वाले हैं। जी हाँ पूरे 16 साल बाद!
मुंबई। संजय लीला भंसाली की फ़िल्म 'बाजीराव मस्तानी' और शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म 'दिलवाले' पिछले साल एक ही दिन रिलीज़ हुई थी और यह तो आप सभी जानते ही हैं कि इस बॉक्स ऑफिस क्लैश ने इन दो सेलेब्स के बीच भी क्लैश करवा दिया था, लेकिन अब लगता है सारे झगड़े ख़त्म हो गए हैं और सारी गुस्ताखियां भी माफ़ हो गई हैं। आपको बता दें कि भंसाली और शाह रूख़ एक बार फिर साथ काम करने वाले हैं। जी हां, पूरे 16 साल बाद!
साल 2018 में संजय लीला भंसाली एक बायोपिक बनाने वाले हैं जिसके लिए उन्होंने अपने देवदास एक्टर शाह रुख़ ख़ान को चुना है। आपको बता दें कि यह बायोपिक स्वर्गीय कवि और लेखक साहिर लुधियानवी की जीवनी पर आधारित होगी। इस रोल के लिए पहले इरफ़ान ख़ान और फ़वाद ख़ान को लेने की चर्चा थी मगर, ख़बरों की मानें तो इस किरदार के लिए बाज़ी जीत ली है बाज़ीगर शाह रुख़ ख़ान ने।
इसे भी पढ़ें - आमिर के बेटे आज़ाद को बिल्कुल पसंद नहीं ये काम!
साहिर लुधियानवी का असली नाम अब्दुल हयी था। इनके कई लव-अफेयर्स रह चुके थे मगर, इन्होंने ताउम्र शादी नहीं की थी। लेखिका और कवियित्री अमृता सिंह और गायिका और अभिनेत्री रह चुकीं सुधा मल्होत्रा के साथ इनकी रिलेशनशिप काफ़ी चर्चित थी। साल 1963 की फिल्म 'ताज महल' के गाने 'जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा' के बोल साहिर ने ही लिखे थे, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद साहिर ने बॉलीवुड की कई फिल्मों के गानों के बोल लिखे। चलो एक बार फिर से अज़नबी बन जाए हम दोनों, मैं पल दो पल का शायर हूँ, मैं ज़िन्दगी का साथ निभाता चला गया....इनके लिखे गानों में से एक हैं।
इसे भी पढ़ें- दंगल को लेकर सलमान ख़ान का बड़ा बयान, कहा- आई हेट यू आमिर!
बात की जाए इनकी बायोपिक की तो शायद इस फ़िल्म का नाम 'गुस्ताखियां' होगा। इस फिल्म में अमृता सिंह के किरदार के लिए पहले प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण को लेने की बात थी मग़र, अब तक कुछ तय नहीं हुआ है। हालांकि, शाह रुख़ ने अब तक फ़िल्म साइन नहीं की है मगर, वो जोरों-शोरों से इसकी तैयारी कर रहे हैं, शाह रूख़ साहिर की ग़ज़लें और नज़्में पढ़ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।