Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब खुल्लम-खुल्ला कुशाल से प्यार नहीं करेंगी गौहर

    By Edited By:
    Updated: Wed, 19 Mar 2014 03:05 PM (IST)

    पहले तो रियलटी शो बिग बॉस विजेता गौहर खान ने खुल्लम-खुल्ला साथी प्रतियोगी कुशाल टंडन से प्यार का इजहार किया था, लेकिन अब वह इस प्यार में निजता चाहती हैं।

    मुंबई। पहले तो रियलटी शो बिग बॉस विजेता गौहर खान ने खुल्लम-खुल्ला साथी प्रतियोगी कुशाल टंडन से प्यार का इजहार किया था, लेकिन अब वह इस प्यार में निजता चाहती हैं। अपने प्यार का सार्वजनिक तौर पर कोई इजहार भी नहीं करना चाहतीं। हालांकि कुशाल और गौहर फिर से कलर्स टीवी के एक रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में साथ-साथ नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : कुशाल के बाद अब गौहर छोड़ेंगी फीयर फैक्टर

    30 वर्षीय गौहर कहती हैं, 'उन्हें अपने रिश्ते को चलाए रखने के लिए किसी रियलिटी टीवी शो की जरूरत नहीं है।' उन्होंने कहा, 'हमने एक दूसरे के प्रति प्यार को भले ही रियलिटी शो पर जाहिर किया था, लेकिन अब ये नितांत निजी मामला हो गया है। अब हमें फिर से कोई रियलिटी शो करके इसे साबित करने की जरूरत नहीं है। हालांकि फिर से एक और रियलिटी टीवी शो पर साथ आना महज इत्तफाक है। हां, मुझे प्यार में होने का ये विचार जरूर पसंद है।'

    पढ़ें : गौहर-कुशाल की शादी का इन्तजार : निगार

    फिल्म 'द राकेट सिंह: सेल्समैन आफ द ईयर' में कार कर चुकीं अभिनेत्री गौहर कहती हैं, 'मुझे अब तक जितने लोग मिले हैं उनमें एक शख्स के तौर पर कुशाल सबसे बेहतरीन हैं। वह मेरी बहुत मदद करते हैं। जब जरूरत होती है, वह साथ होते हैं।'

    comedy show banner
    comedy show banner