गजेंद्र चौहान ने एफटीआईआई का चेयरमैन पद छोड़ने से किया इंकार
फिल्म्स एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया यानी एफटीआईआई के चेयरमैन पद पर गजेंद्र चौहान की नियुक्ति का जमकर विरोध हो रहा है लेकिन गजेंद्र ने अपने पद से इस्तीफा देने से इंकार कर दिया है। अनुपम खेर, ऋषि कपूर और रणबीर कपूर सहित कई फिल्मी सितारे भी उनकी नियुक्ति पर
मुंबई। फिल्म्स एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया यानी एफटीआईआई के चेयरमैन पद पर गजेंद्र चौहान की नियुक्ति का जमकर विरोध हो रहा है लेकिन गजेंद्र ने अपने पद से इस्तीफा देने से इंकार कर दिया है।
एफटीआईआई विवाद : अनुपम ने भी गजेंद्र की नियुक्ति पर उठाए सवाल
अनुपम खेर, ऋषि कपूर और रणबीर कपूर सहित कई फिल्मी सितारे भी उनकी नियुक्ति पर सवाल उठा चुके हैं। विवाद को बढ़ते देख ऋषि कपूर ने ट्वीट किया, 'सलाह है। विरोध और विवाद के बाद एफटीआईआई चेयरमेन गजेंद्र चौहान को खुद रिटायर हो जाना चाहिए। ये स्टूडेंट्स के लिए अच्छा होगा।'
गजेंद्र ने कहा, 'मैं एफटीआईआई चेयरमेनशिप से इस्तीफा नहीं दूंगा। अनुपम खेर और ऋषि कपूर ये कहने वाले कौन होते हैं?'
हालांकि अनुपम खेर ने कहा है कि उन्होंने गजेंद्र चौहान के काम पर सवाल नहीं उठाए हैं लेकिन इस पद पर किसी योग्य इंसान को बैठना चाहिए। अनुपम ने कहा, 'मैं गजेंद्र के खिलाफ कोई जंग शुरू नहीं करना चाहता। मैं उनके काम पर सवाल नहीं उठा रहा हूं। लेकिन ये जरूरी है कि विश्व प्रसिद्ध संस्थानों की जिम्मेदारी सही लोग उठाएं।'
ऋषि कपूर ने भी अपना बचाव करते हुए कहा, 'गजेंद्र चौहान के लिए मेरे मन में कुछ गलत नहीं है। मेरा कहना ये है कि वो एफटीआईआई कैसे संभाल सकते हैं जब हर कोई उनकी नियुक्ति के खिलाफ है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।