एफटीआईआई विवाद : अनुपम ने भी गजेंद्र की नियुक्ति पर उठाए सवाल
अब अभिनेता अनुपम खेर भी पुणे के फिल्म्स एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया यानी एफटीआईआई के चेयरमैन पद पर गजेंद्र चौहान की नियुक्ति के विरोध में खुलकर सामने आ गए हैं। उनसे पहले रणबीर कपूर ने उनकी नियुक्ति पर सवाल उठाए थे।
नई दिल्ली। अब अभिनेता अनुपम खेर भी पुणे के फिल्म्स एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया यानी एफटीआईआई के चेयरमैन पद पर गजेंद्र चौहान की नियुक्ति के विरोध में खुलकर सामने आ गए हैं। उनसे पहले रणबीर कपूर ने उनकी नियुक्ति पर सवाल उठाए थे।
'बिग बॉस' की इस सेलेब्रिटी के साथ बंदूक की नोक पर हुआ था गैंगरेप
अनुपम खेर ने आज कहा कि एफटीआईआई को इसके प्रमुख के के तौर पर एक ज्यादा योग्य व्यक्ति की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने इस सरकारी संस्थान को एक स्वायत्त संस्था के रूप में तब्दील करने के विचार का भी समर्थन किया। अब तक किरण राव, पीयूष मिश्रा, सईद मिर्जा, जाहनू बरुआ, पल्लवी जोशी, रेसुल पूकुट्टी और रजत कपूर भी गजेंद्र चौहान की नियुक्ति पर अपना असंतोष जाहिर कर चुके हैं।
शाहिद और मीरा के रिसेप्शन कार्ड का भी हुआ खुलासा
आपको बता दें कि जब से केंद्र सरकार ने 'महाभारत' में युधिष्ठिर का किरदार निभाने वाले बीजेपी नेता गजेंद्र चौहान को एफटीआईआई का अध्यक्ष नियुक्त किया है, तब से ही इस संस्थान के छात्र हड़ताल पर हैं और उनकी नियुक्ति वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर तीनों खान का हुआ इतना असर...!
पिछले दिनों इन छात्रों की केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात हुई थी, लेकिन छात्र और सरकार दोनों ही अपने-अपने पक्ष पर अड़े हुए हैं। अनुपम खेर ने कहा कि ये एक सरकारी संस्थान है। जो भी वहां जाएगा उस पद पर, उसे विश्व सिनेमा की समझ होनी चाहिए। वहां पर और ज्यादा योग्य व्यक्ति की जरूरत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।