Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive : बेफ़िक्रे की ये ख़ास बातें , जानिये रणवीर सिंह की जुबानी

    By ManojEdited By:
    Updated: Mon, 28 Nov 2016 04:01 PM (IST)

    रणवीर -फिल्म में भरपूर इमोशंस हैं लेकिन फ़ालतू का रोना-धोना नहीं है। फिल्म की कहानी, आपको कई सीन्स में इमोशनल ज़रूर करेगी लेकिन ये इमोशन्स बिलकुल सटीक और कहानी को आगे बढ़ाएंगे।"

    संजय मिश्रा, मुंबई। बॉलीवुड के 'बेफ़िक्रे' हीरो रणवीर सिंह अपनी फिल्म की टाईटल की तरह ही बिंदास, बेबाक और बेफ़िक्रे हैं। उन्होंने अपनी इस फिल्म को लेकर कई ख़ास बातें बताई हैं। आइये जानते हैं वो कौन कौन सी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेफ़िक्रे में है ख़ुशी -

    जागरण डॉट कॉम से बातचीत में रणवीर कहते हैं "देखिये अब मुझे इंडस्ट्री में 6 साल हो गए हैं और अब तो मैं भी कब, कहाँ और कैसे कहना है सब कुछ सीख गया हूं। ये इतनी ज्यादा खुशमिज़ाज फिल्म है कि मुझे काम करने में बहुत मज़ा आया। मैं बहुत समय से चाहता था कि इस तरह की कोई फिल्म करूं जिसे देखकर लोग हंसे, ख़ुशी महसूस करें।

    दिल देसी देसी लेकिन आउटलुक मॉर्डन-

    "ये फिल्म आज के यूथ की फिल्म है, जिसे पूरा परिवार एन्जॉय करेगा। देश के यंगिस्तान के सोच पर बेस्ड कहानी है। इस फिल्म का आउटलुक मॉडर्न है लेकिन फिल्म का दिल बहुत देसी है। ये फिल्म आदित्य चोपड़ा की सोच जैसी है, अंदर से देसी लेकिन बाहर से बिलकुल मॉर्डन।"

    दीपिका पादुकोण की पद्मावती से जुड़ी ये पांच नई बातें , जानिए

    फिल्म देखकर रोना-धोना नही पड़ेगा-

    "फिल्म में भरपूर इमोशंस हैं लेकिन फ़ालतू का रोना-धोना नहीं है। फिल्म की कहानी, आपको कई सीन्स में इमोशनल ज़रूर करेगी लेकिन ये इमोशन्स बिलकुल सटीक और कहानी को आगे बढ़ाएंगे।

    फुल टाइमपास है-

    फिल्म की कहानी बहुत तेज़ भागती है। फिल्म के किरदार बहुत ह्यूमरस हैं। ये एक वास्तविक रोमांटिंक कॉमेडी है। फिल्म में दिल को लुभाने वाला संगीत और गाने हैं।

    अमिताभ बच्चन के ' भाई ' ने जमाया फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में रंग , इस फिल्म ने जीते छह पुरस्कार

    आदित्य चोपड़ा से कोलैबरेशन -

    बेफ़िक्रे में खूबसूरत लोकेशन हैं। फिल्म के किरदार खूब हंस रहे हैं।दो घंटे दस मिनट की फिल्म है मजेदार लाइट फीलिंग देगी। मेरी, आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में ये पहली फिल्म है जो साल के लास्ट में आ रही है।