बिग बी के 'भाई' ने जमाया फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में रंग , इस फिल्म ने जीते छह पुरस्कार
कुछ समय पहले आई फिल्म ' डोंगरी का राजा ' के हीरो गश्मीर महाजनी को मराठी फिल्म फेयर ने बेस्ट डेब्यू मेल और अंजलि पाटिल को बेस्ट डेब्यू फीमेल के लिए चुना।
मुंबई। फिल्म सत्ते पे सत्ता में अमिताभ बच्चन के सबसे छोटे भाई की भूमिका निभाने वाले हरफनमौला अभिनेता सचिन पिलगांवकर को इस साल के मराठी फिल्मफेयर में बेस्ट एक्टर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया जबकि सिंगिंग कॉम्पिटीशन से जुड़े नाटक पर बनी फिल्म ' कट्यार कालजात घुसली ' ने छह पुरस्कारों पर कब्जा कर तहलका मचा दिया।
' कट्यार कालजात घुसली ' इस साल की मराठी की बेस्ट फिल्म मानी गई। सचिन को बेस्ट एक्टर और शंकर महादेवन को बेस्ट सिंगर का भी अवॉर्ड दिया गया। इसी फिल्म के लिए सुबोध भावे के बेस्ट डायरेक्टर से नवाज़ा गया। मराठी रंग और ग्लैमर में सजी इस शाम की असली महफ़िल ' कट्यार कालजात घुसली ' ने ही लूटी।फिल्म को बेस्ट म्यूजिक , बेस्ट लिरिक्स और बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन के अवॉर्ड्स भी मिले। इस साल की श्रेष्ठ मराठी अभिनेत्री बनी मुक्ता बर्वे जिन्हें ये पुरस्कार फिल्म ' डबल सीट ' के लिए मिला। राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाज़ी गई फिल्म ' कोर्ट ' को क्रिटिक्स ने बेस्ट फिल्म के लिए चुना जबकि गीतांजली कुलकर्णी को इसी फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और अंकुश चौधरी को बेस्ट एक्टर माना गया।
करीना कपूर के फैन्स के लिए आ गई बड़ी खुशखबरी
इस मौके पर अनिल कपूर , आलिया भट्ट और विवेक ओबराय भी मौजूद थे। कुछ समय पहले आई फिल्म ' डोंगरी का राजा ' के हीरो गश्मीर महाजनी को मराठी फिल्म फेयर ने बेस्ट डेब्यू मेल और अंजलि पाटिल को बेस्ट डेब्यू फीमेल के लिए चुना।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।