'मुबारका' के स्टार कास्ट का हो गया एलान, ये हीरोइनें होंगी अनिल-अर्जुन के साथ
'मुबारका' के आधिकारिक ट्विटर पेज पर एक वेडिंग कार्ड शेयर करते हुए दिलचस्प तरीके सेे इसकी जानकारी दी गई। यह पहली फिल्म होगी, जिसमें चाचा-भतीजा अनिल ...और पढ़ें

नई दिल्ली (जेएनएन)। आखिरकार फिल्मकार अनीस बज्मी की आने वाली फिल्म 'मुबारका' के स्टार कास्ट की घोषणा हो गई और इसके साथ ही रिलीज डेट भी सामने आ गई। 'मुबारका' के आधिकारिक ट्विटर पेज पर एक वेडिंग कार्ड शेयर करते हुए दिलचस्प तरीके सेे इसकी जानकारी दी गई। अनीस बज्मी की इस फिल्म में अनिल कपूर, अर्जुन कपूर के साथ इलियाना डिक्रूज और आथिया शेट्टी नजर आएंगी। वहीं यह फिल्म अगले साल 28 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
सरोगेसी से जन्मेे तुषार कपूर के बेटे की तस्वीरें आईं सामने, देखें
सोनाक्षी की फिल्म 'अकीरा' ने पहले वीकेंड में की इतने करोड़ की कमाईYou are all invited !!! #Mubarakan @arjunk26 @Ileana_Official @theathiyashetty @Mubarakanfilm on 28th July 2017 !!! pic.twitter.com/3RwPDckHai
— Arjun Kapoor (@arjunk26) September 5, 2016
'मुबारका' पहली फिल्म होगी, जिसमें चाचा-भतीजा अनिल और अर्जुन की जोड़ी नजर आएंगी। दोनों भी इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यह फिल्म पिछले काफी समय से अपने स्टार कास्ट को लेकर सुर्खियों में रही है। अनिल और अर्जुन का नाम तो फाइनल था, मगर लीडिंग लेडी को लेकर कई अटकलें सामने आईं। हालांकि अंत में बाजी इलियाना और आथिया ने मार ली। तो आप भी 'मुबारका' की टीम का वेलकम करने के लिए अभी से तैयार हो जाइए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।